17 जनवरी को लॉन्च होगा चार कैमरों वाला Honor 9 Lite

17 जनवरी को लॉन्च होगा चार कैमरों वाला Honor 9 Lite

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-15 07:17 GMT
17 जनवरी को लॉन्च होगा चार कैमरों वाला Honor 9 Lite

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Huawei की Honer इंडिया में जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।  कंपनी ने पिछले हफ्ते फोन के जल्द भारत पहुंचने की जानकारी दी थी। हॉनर भारत में 17 जनवरी, बुधवार को एक लॉन्च इवेंट आयोजित कर रही है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेज दिए हैं। कंपनी पहले ही बता चुकी है कि आने वाले फोन में क्वाड कैमरा और ग्लास यूनिबॉडी डिज़ाइन होगा। इसके अलावा, पहले ही खुलासा हो चुका है कि आने वाला Honor 9 Lite  एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा।

 


 

हॉनर द्वारा भेजे गए मीडिया इनवाइट में 17 जनवरी को भारत में हॉनर 9 लाइट लॉन्च करने का ज़िक्र है। यह लॉन्च इवेंट राजधानी नई दिल्ली में बुधवार को दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इस इनवाइट में #MaxYourBeauty हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है। जिससे पता चलता है कि कंपनी का इशारा हॉनर 9 लाइट में दिए गए चार कैमरों की तरफ़ है। भारत में दो फ्रंट व दो रियर कैमरे वाला हॉनर 9आई 17,999 रुपये में लॉन्च हो चुका है। हॉनर 9आई के लिए भी कंपनी ने फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की थी।  एक महीने से भी कम समय में कंपनी तीन डिवाइस लॉन्च कर चुकी है।

कीमत की बात करें तो, हॉनर 9 लाइट के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत चीन में 1,199 चीनी युआन(करीब 11,700 रूपये) है। जबकि 4जीबी रैम/32जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,499 चीनी युआन(करीब 14,600 रूपये) में लॉन्च किया गया है। फोन का 4जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,799 चीनी युआन(करीब 17,500 रूपये) में मिलता है। भारत में भी स्मार्टफोन को इसी कीमत के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

 

 

कीमत और खासियत

डुअल सिम वाला हॉनर 9 लाइट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित हॉनर 9 लाइट पर चलता है। फोन में एक 5.65 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 और पिक्सल डेनसिटी 428 पीपीआई है। फोन में हुवावे हाईसिलिकॉन किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है। फोन 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम विकल्प में मिलता है। हॉनर 9 लाइट 32 जीबी या 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में मिलता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में कैमरे की बात करें तो फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। रियर कैमरा पीडीएएफ सपोर्ट करता है। फ्रंट में भी यही कैमरा सेटअप है। कैमरे में आपको 3डी ब्यूटी, बोकेह इफ़ेक्ट, पैनोरमा जैसे मोड भी मिलेंगे। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर चलता है।

हॉनर-9 लाइट को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी। जिसके 24 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम और 3जी नेटवर्क पर 20 घंटे तक का टॉक टाइम देने का दावा किया गया है। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि फोन से 13 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक, 86 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 4 जी इंटरनेट इस्तेमाल करने पर करीब 9 घंटे का एक्सेस टाइम मिलेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो हॉनर 9 लाइट में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और ओटीजी के साथ माइक्रो यूयएसबी जैसे फ़ीचर दिए गए हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, लाइट सेंसर और मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 151x71.9x7.6 मिलीमीटर और वज़न 149 ग्राम है।

Similar News