ग्लोबली लॉन्च हुआ 48MP कैमरे वाला Honor View 20, जानें फीचर्स

ग्लोबली लॉन्च हुआ 48MP कैमरे वाला Honor View 20, जानें फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2019-01-23 05:25 GMT
ग्लोबली लॉन्च हुआ 48MP कैमरे वाला Honor View 20, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Huawei के सब-ब्रैंड Honor के लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor View 20 को पेरिस के एक इवेंट में ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। खबर है कि इस फोन को भारत में 29 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस हैंडसेट में कंपनी ने Huawei Nova 4 जैसा पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। 

बात करें कीमत की तो भारत में इसकी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि, यह फोन पहले ही चीन में लॉन्च हो चुका है। चीन में इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 30,400 रुपए) है। वहीं, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 3,499 युआन (करीब 35,500 रुपए) और Moschino एडिशन की कीमत 3,999 युआन (करीब 40,600 रुपए) है। 

स्पेसिफिकेशंस 
Honor View 20 में 6.4 इंच की FHD+ TFT डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2310 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है, वहीं स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.82 प्रतिशत है। वहीं पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAhकी बैटरी दी गई है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

इस हैंडसेट के रियर में 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। यह प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, HI-HDR और LED फ्लैश से लैस है। इसके साथ ही डेप्थ कैपचर के लिए 3D Time of Flight (ToF) सेंसर भी दिया गया है। 

सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट पर f/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा फिक्स्ड फोकस के साथ आता है। इसमें AI फोटो, नाइट सीन, पोर्ट्रेट, फन AR, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं।

इस फोन को दो वेरिएंट 6 GB रैम व 128 GB स्टोरेज और 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है। इसका एक और वेरिएंट 8 GB रैम और 256 GB स्टोरेज में उपलब्ध है, जो कि Moschcino Edition में दिया गया है। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए कोई सपोर्ट नहीं है।

Honor V20 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मैजिकयूआई 2.0.1 पर काम करेगा। इसमें कंपनी का लेटेस्ट 7एनएम ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 980 SoC प्रोसेसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, GPS/ A-GPS और USB टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं।

Similar News