HP ने लॉन्च किया कनवर्टेबल नोटबुक

HP ने लॉन्च किया कनवर्टेबल नोटबुक

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-22 05:22 GMT
HP ने लॉन्च किया कनवर्टेबल नोटबुक

टीम डिजिटल,नई दिल्ली. आईटी और हार्डवेयर कंपनी एचपी इंक ने शक्तिशाली कनवर्टेबल नोटबुक्स के नए रेंज को लॉन्च किया. कंपनी ने एचपी पैवेलियन एक्स 360 और एचपी स्पेक्ट्रे एक्स 360 लॉन्च किया, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगहों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

एचपी पैवेलियन एक्स 360 (11.6 इंच) की कीमत 40,290 रुपये, एचपी पैवेलियन एक्स 360 (14 इंच) की कीमत 55,290 रुपये और एचपी स्पेक्ट्रे एक्स 360 (13.3 इंच) की कीमत 1,15,290 रुपये रखी गई है. इन सभी में नए 7th जेनरेशन पीढ़ी के प्रोसेसर लगे हैं. एचपी पैवेलियन एक्स360 में 7th जेनरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 1 टीबी का एचडीडी प्लस 8 जीबी का एसएसडी हाइब्रिड स्टोरेज लगा है. इसकी बैटरी लाइफ 10 घंटे की है और यह एचपी फास्ट चार्ज का सपोर्ट करता है.

एचपी इंक इंडिया के वरिष्ठ निदेशक केतन पटेल ने बताया, पैवेलियन और स्पेक्ट्रे डिवाइस इंकिंग वर्किंग के लिए सबसे उपयुक्त हैं. ये डिवाइस वास्तव में छात्र और युवाओं की जरूरतों को पूरा करेगा, उनकी कल्पना को पंख देकर और उनके जुनून और कौशल को सशक्त बनाएंगे.

 

Similar News