HTC U11 EYEs स्पेसिफिकेशन लीक, 15 जनवरी को हो सकता है लॉन्च

HTC U11 EYEs स्पेसिफिकेशन लीक, 15 जनवरी को हो सकता है लॉन्च

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-13 06:50 GMT
HTC U11 EYEs स्पेसिफिकेशन लीक, 15 जनवरी को हो सकता है लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HTC अगले हफ्ते, यानी 15 जनवरी, दिन सोमवार को चीन में एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में फैंस से "save the date" के साथ उनसे अपनी "आंखें (Eye)" खोलकर रखने को भी कहा है। वहीं, जाने-माने टिप्सटर इवान ब्लास ने भी HTC U11 EYEs के लॉन्च के लिए इसी तारीख का खुलासा किया है। इवान ने HTC के इस स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और लीक तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। ब्लास के मुताबिक, HTC U11 आईएस 15 जनवरी को लॉन्च होगा और इसकी कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 32,400 रुपये) होगी। ब्लास द्वारा लीक की गईं तस्वीरों से U11 EYEs में एक डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप होने का भी खुलासा हुआ है। स्मार्टफोन को ब्लैक, सिल्वर और रेड कलर वेरिएंट में देखा जा सकता है। इस फोन के IP67 रेटिंग के साथ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस होने की उम्मीद है।

बात करें लीक स्पेसिफिकेशन की तो, इस HTC U11 EYEs में एक 6 इंच फुल एचडी+ (1080x2160 पिक्सल ) सुपर एलसीडी3 डिस्प्ले हो सकता है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। इस फोन में एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिया जा सकता है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगी जो एक्सपेंडेबल सपोर्ट के साथ आएगी।

इसके अलावा, एचटीसी यू11 आईएस के एंड्रॉयड नूगा आधारित एज सेंस पर चलने की उम्मीद है। इस फोन में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3930 एमएएच बैटरी दी जाएगी। लीक तस्वीरों की बात करें तो फोन में रियर पर एक सिंगल कैमरा सेटअप हो सकता है। कैमरे के ठीक नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। फोन के डिस्प्ले से 15 जनवरी को लॉन्च का पता भी चलता है।

Similar News