अगर फोन पानी में गिर जाए तो घबराएं नहीं, आजमाएं ये आसान ट्रिक्स

अगर फोन पानी में गिर जाए तो घबराएं नहीं, आजमाएं ये आसान ट्रिक्स

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-04 10:44 GMT
अगर फोन पानी में गिर जाए तो घबराएं नहीं, आजमाएं ये आसान ट्रिक्स
डिजिटल डेस्क,भोपाल। मॉनसून के आते ही सबसे ज्यादा ड़र हमें अपने स्मार्टफोन की सेहत का होता है। और उसके लिए हम कई उपाय भी करते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी कई बार हमारा फोन भीग जाता है। और हम घबरा जाते हैं। और उस घबराहट के चक्कर में हम अपने फोन को खराब कर बैठते हैं।  लेकिन अब आपको फोन भीग जाने के बाद घबराने की जरूरत नहीं है। हम जो आपको ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, उसका इस्तेमाल करके आप अपने फोन को खराब होने से बचा सकते हैं। 
 
- अगर आपका फोन बारिश में भीग गया है, तो सबसे पहले उसे स्विच ऑफ कर दें ताकि शार्ट सर्किट का खतरा न हो। 
 
- इसके बाद फोन की बैट्री, सिम कार्ड और माइक्रो एसडी कार्ड को भी निकाल दें। अगर आपका फोन नॉन-रिमूवेबल बैट्री वाला है, तो फिर स्विच ऑफ ही एकमात्र ऑप्शन है। 
 
- भीगने के बाद फोन के पार्ट्स को सुखाने के लिए तौलिए या सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर पानी ज्यादा अंदर तक घुस गया हो तो आप वैक्यूम ब्लोअर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। 
 
- जब फोन पूरी तरह से सूख जाए तो फोन को ऑन करके पूरी तरह से चेक कर लें। यदि फोन ऑन नहीं हो रहा हो तो चार्जिंग की मदद से उसे ऑन करने की कोशिश करें। यदि उसके बावजूद भी फोन स्टार्ट न हो तो हो सकता है कि आपकी बैट्री खराब हो गई हो। 

Similar News