नहीं है इंटरनेट डाटा, तो घबराएं नहीं, इस ट्रिक से चलाएं facebook

नहीं है इंटरनेट डाटा, तो घबराएं नहीं, इस ट्रिक से चलाएं facebook

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-26 08:59 GMT
नहीं है इंटरनेट डाटा, तो घबराएं नहीं, इस ट्रिक से चलाएं facebook

डिजिटल डेस्क, भोपाल। जीवन के लिए जैसे पानी और खाना जरूरी है उसी तरह से यंग जनरेशन के लिए "facebook" जरुरी हो गया है। हर 5 मिनट पर facebook खोल कर लोगों के स्टेटस देखना लोंगो की एक आदत सी बन चुकी है। ऐसे में कभी-कभी इंटरनेट डाटा खत्म हो जाना या फिर नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण इंडरनेट ढंग से नही चल पाता जिसकी वजह लोग परेशान होने लगते हैं। इसलिए आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप बिना इंटरनेट डाटा के भी facebook का यूज कर सकते हैं। इस ट्रिक के जरिए आप बिना इंटरनेट के भी facebook पर स्टेटस अपडेट कर सकते हैं और नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

अपनाएं ये आसान तरीका 

  • बिना इंटरनेट के आप ये आसान तरीका अपना सकते हैं। इसके लिए आपको एक नम्बर डायल करना होगा। जिसके बदले आपका मात्र 1 रुपया कटेगा। 
  • सबसे पहले आप अपने फोन में चेक कर लें बैलेंस है या नहीं, अगर आपके पास बैलेंस है तो आप 325# या fbk# डायल करें,
  • इसके बाद आपके पास एक मैसेज आएगा जिसमे आपसे अआपके facebook का आईडी पासवर्ड मांगा जाएगा,
  • आप सोच रहे होंगे कि कहीं ये कोई फेक तो नहीं है, तो आप घबराइए नहीं facebook खुद ही "फोनट्वीश" के लिए USSD की सेवा देती है,
  • अब आईडी पासवर्ड देने के बाद आपके पास मसेज आएगा जिसका रिप्लाई करने करते ही आपका स्टेटस अपडेट हो जाएगा,
  • आपके लिए एक मैसेज में कई आप्शन दिए रहेंगे उसमे से सेलेक्ट आपको करना होगा कि आपको पोस्ट अपडेट करना है या फ्रेंड रिक्वेस्ट मैनेज करना है,
  • अब अगर आप इसको डिएक्टिवेट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको *325*22# डायल कर डीएक्टिवेट कर सकते हैं।

Similar News