एक फोन में चलाना चाहते हैं 3-3 Whatsapp, तो आजमाएं ये तरीका

एक फोन में चलाना चाहते हैं 3-3 Whatsapp, तो आजमाएं ये तरीका

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-04 05:35 GMT
एक फोन में चलाना चाहते हैं 3-3 Whatsapp, तो आजमाएं ये तरीका

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंस्टेंट मैसेजिंग एप whatsapp का इस्तेमाल तो आजकल हर कोई करता है, लेकिन किसी भी स्मार्टफोन में एक ही whatsapp अकाउंट चलाया जा सकता है। आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन में ड्यूअल सिम सपोर्ट करती है, लेकिन उसके बाद भी आप एक फोन में ही whatsapp चला सकते हैं। अगर आप दूसरा whatsapp अकाउंट यूज़ करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक और स्मार्टफोन की जरूरत होगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी trick बताने जा रहे हैं, जिसको आजमाकर आप एक ही स्मार्टफोन में एक नहीं बल्कि 3-3 whatsapp अकाउंट चला सकते हैं। 

2 Whatsapp कैसे चलाएं? 

1. सबसे पहले जानते हैं, कि एक ही फोन में 2 whatsapp अकाउंट कैसे चला सकते हैं? तो इसके लिए सबसे पहले आपको Parallel Space एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। 

2. इंस्टॉल होने के बाद आप इसके main menu में चले जाएंगे, जहां आपको whatsapp, facebook, messenger जैसी एप्स दिखाई देगी। इसके बाद आप whatsapp सिलेक्ट कर लें। 

3. Whatsapp सिलेक्ट करने के बाद आप जिस नंबर से whatsapp अकाउंट बनाना चाहते हैं, वो नंबर डालें। 

4. इतना करते ही आपके पास एक OTP आएगा, जिससे आपको आपका नंबर वेरिफाय करना है। 

5. इसके बाद आप अपने फोन में 2 whatsapp चला सकते हैं, हालांकि ध्यान रखें कि दूसरे whatsapp का यूज़ आप केवल parallel space app की मदद से ही कर सकते हैं। 

3-3 Whatsapp चलाने का तरीका: 

1. अपने स्मार्टरफोन में तीसरा whatsapp अकाउंट एक्टिवेट करने के लिए आप अपने ब्राउज़र में जाएं और GB Whatsapp सर्च करें। 

2. इसके बाद आपको यहां पर APK फाइल मिल जाएगी, इसे डाउनलोड कर लें। 

3. इसके बाद आप अपना नंबर डालें और तीसरा whatsapp अकाउंट चलाएं।

Similar News