Infinix S5 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Infinix S5 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2019-10-16 03:20 GMT
Infinix S5 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने भारत में अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। Infinix S सीरीज के तहत लॉन्च किया गया यह फोन Infinix S5 है । यह एक बजट रेंज फोन है, जिसकी कीमत 10 हजार रुपए से कम रखी गई है। इस कीमत में फोन में इन डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। कितना खास है ये फोन और क्या है इसकी कीमत, आइए जानते हैं...

कीमत और उपलब्धता
भारत में इस फोन की कीमत 8,999 रुपए रखी गई है। यह फोन स्यान और वॉइलट कलर में उपलब्ध है। फोन की बिक्री 21 अक्टूबर से शुरु होगी। इस फोन को फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। 

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Infinix S5  6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720 x 1600 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। फोन का स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत है। इसका आस्पेट रेशियो 20:9 है।

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें अपर्चर f/ 1.8 के साथ 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा दूसरा 2 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस, तीसरा 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में अपर्चर f/ 2.0 वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम
इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Infinix S5 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित एक्सओएस 5.5 चीता पर चलेगा। इस फोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो P22 SoC प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।  
 

Tags:    

Similar News