6GB रैम और Dual Rear Camera के साथ लॉन्च हुआ Moto Z2 Force

6GB रैम और Dual Rear Camera के साथ लॉन्च हुआ Moto Z2 Force

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-27 10:59 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। लेनोवो की ऑनरशिप वाला मोटोरोला का नया Smartphone Moto Z2 Force को बुधवार को लॉन्च कर दिया गया। इस
Smartphone की खासियत है कि इसमें शैटरशिल्ड डिस्प्ले दिया गया है और कंपनी का दावा है कि इसकी स्क्रीन कभी नहीं टूटेगी। इस Smartphone के अलावा कंपनी एक और Moto360 को भी मार्केट में पेश किया है। Moto Z2 Force को गोल्ड, लूनर ग्रे और सुपर ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 10 अगस्त से अमेरिका में शुरु हो जाएगी। हालांकि इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, अभी इसकी कोई खबर नहीं है।

Moto Z2 Force के Feature
इस Smartphone में 5.5 इंच की स्क्रीन के साथ Snapdragon 835 processor दिया गया है। अगर हम कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का Dual Camera और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा रहेगा। जबकि ये फोन 4GB/6GB रैम और 64GB/ 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस Smartphone की मेमोरी को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं बैटरी की बात करें तो इसमें 2730 mAh की बैटरी दी गई है। इस Smartphone की कीमत 799 डॉलर (करीब 51,500 रुपए) रखी गई है।

Similar News