Sale: iPhone 12 और iPhone 12 Pro की बिक्री आज से शुरू, Pro Max और Mini के लिए करना होगा इंतजार

Sale: iPhone 12 और iPhone 12 Pro की बिक्री आज से शुरू, Pro Max और Mini के लिए करना होगा इंतजार

Manmohan Prajapati
Update: 2020-10-30 07:32 GMT
Sale: iPhone 12 और iPhone 12 Pro की बिक्री आज से शुरू, Pro Max और Mini के लिए करना होगा इंतजार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Apple ने इसी महीने iPhone 12 सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज के iPhone 12 और iPhone 12 Pro की बिक्री आज से भारत में शुरू हो गई है। हालांकि यह हैंडसेट उन ग्राहकों को उपलब्ध हो सकेंगे, जिन्होंने 23 अक्टूबर को ही प्री बुकिंग करा ली थी। बता दें कि हाल ही में Apple की सीरीज iPhone 12 की प्री-बुकिंग शुरू हुई  थी। 

वहीं यदि आप iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 Mini को अपना बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 6 नवंबर तक का इंतजार करना होगा। वहीं इनकी शिकपंग 13 नवंबर को होगी। दोनों स्मार्टफोन हालिया लॉन्च Apple ऑनलाइन स्टोर से बुक किए जा सकते हैं। वहीं ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर भी इन्हें बुकिंग के लिए लिस्ट कर दिया गया है।  

दुनिया का पहला कॉन्टैक्टलेस थर्मामीटर वाला Lava Pulse 1 हुआ लॉन्च, जानें कीमत

कीमत 
iPhone 12 की शुरुआती कीमत 79,000 रुपए है, यह कीमत इसके 64GB वेरिएंट की है। वहीं इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपए है। जबकि 245GB वेरिएंट के लिए 94,900 रुपए चुकाना होंगे। 

बात करें iPhone 12 Pro स्मार्टफोन की तो यह तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपए, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपए और 512GB वेरिएंट की कीमत  1,49,900 रुपए रखी गई है। 

Nokia 2 V Tella डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

ऑफर 
ट्रेड इन प्रोग्राम के तौर पर नए iPhone पर पुराने स्मार्टफोन्स को बदलने पर 22,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप ऐपल के ऑनलाइन स्टोर में जा कर आप ये ऑफर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा iPhone 12 और iPhone 12 Pro स्मार्टफोन की खरीद पर Apple की ओर से HDFC बैंक कार्ड पर कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। 

HDFC क्रेडिट कार्ड पर 6000 रुपए की छूट दी जा रही है। इसके अलावा फोन को 6 माह की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर खरीदा जा सकता है। वहीं iPhone 12 Pro की खरीद पर ग्राहकों को 5,000 रुपए कैशबैक मिलेगा। 

  

Tags:    

Similar News