सिर्फ 5,999 रुपए में मिल रहा है iPhone-6, लेकिन...

सिर्फ 5,999 रुपए में मिल रहा है iPhone-6, लेकिन...

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-15 08:40 GMT
सिर्फ 5,999 रुपए में मिल रहा है iPhone-6, लेकिन...

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनीApple ने 12 सितंबर को ही iPhone-8, 8 plus और iPhone X को लॉन्च किया है। इनके लॉन्च होते ही कंपनी ने iPhone-7, 7 plus, 6S और 6S plus की कीमतों में 7 हजार रुपए तक की कटौती है। 7 हजार की कटौती होने के बाद भी ये फोन आम आदमी की पहुंच से दूर हैं। लेकिन इन सबके बीच खबर आ रही है कि ई-कॉमर्स साइट flipkart पर iPhone-6 5,999 रुपए और iPhone-6S 17,999 रुपए में अवेलेबल है।

iPhone-6 के 32Gb वाले एडिशन की कीमत flipkart पर 25,999 रुपए है, जबकि कई यूजर्स को flipkart की तरफ से मेल आए हैं, कि iPhone-6 सिर्फ 5,999 रुपए में मिल रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है? किसी भी फोन की कीमत में 20 हजार रुपए तक की कमी कैसे हो सकती है? तो हम आपको इसका कारण बताते हैं। 

दरअसल, कंपनी iPhone-6 को 5,999 रुपए में बेच तो रही है, लेकिन उसमें एक शर्त है और वो ये कि ये सिर्फ एक्सचेंज ऑफर के तहत ही मिल रहा है। अगर आप iPhone-6 को 5,999 रुपए में खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको महंगे स्मार्टफोन जैसे iPhone-7, 7 plus या Samsung galaxy S8 को एक्सचेंज करना होगा। ऐसा ही iPhone-6S के साथ भी है। flipkart पर iPhone-6S के 32Gb वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए है, लेकिन एक्सचेंज ऑफर के तहत इसे सिर्फ 17,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। 

iPhones की कीमतों में भी हो चुकी है कमी

iPhone X, 8 और 8 plus के लॉन्च होने के बाद कंपनी ने अपने पुराने iPhones की कीमतों में कमी कर दी है, जिसके बाद से ये सभी मॉडल 7 हजार तक कम कीमत में मिल रहे हैं। आइए जानते हैं नई कीमतों के बारे में..

iPhone 7 और 7 plus :

पहले पिछले साल ही लॉन्च हुए iPhone 7 की बात कर लेते हैं। पहले इंडिया में iPhone 7 का 32Gb वाला वेरिएंट 56,200 रुपए में और 128Gb वाला वेरिएंट 65,200 रुपए में मिलता था, लेकिन नई कीमतों के बाद इसका 32Gb वाला वेरिएंट अब 49 हजार रुपए और 128Gb वाला वेरिएंट 58 रुपए में मिल रहा है। 

इसके अलावा iPhone 7 plus के 32Gb वाले वेरिएंट की कीमत पहले 67,300 रुपए थी, जो अब 59 हजार हो गई है। इसका 128Gb वाला वेरिएंट भी अब 76,200 रुपए की बजाय 68,000 रुपए में मिलेगा। 

iPhone 6S और 6S plus : 

अब बात करते हैं iPhone 6S और 6S plus की। iPhone 6S का 32Gb वाला वेरिएंट जो पहले 46 हजार रुपए में मिलता था, वो अब 40 हजार रुपए में मिलेगा। जबकि इसका 128Gb वेरिएंट को भी अब 55,900 रुपए की बजाय 49 हजार रुपए में खरीदा जा सकता है। 

वहीं iPhone 6S plus के 32Gb वाले वेरिएंट की कीमत पहले 56,100 रुपए थी, जो अब 49 हजार में मिलेगा। इसके 128Gb वाले वेरिएंट की कीमत 65 हजार रुपए थी, जिसे अब 58 हजार रुपए में खरीदा जा सकता है।

Similar News