आज से होगी iPhone X की प्री-बुकिंग, कीमत 89 हजार से शुरू

आज से होगी iPhone X की प्री-बुकिंग, कीमत 89 हजार से शुरू

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-27 02:24 GMT
आज से होगी iPhone X की प्री-बुकिंग, कीमत 89 हजार से शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Apple के लेटेस्ट iPhone 8 के बाद iPhone X जल्द ही बाजार में नजर आने वाला है । इंडिया में आज से iPhone X की प्री-बुकिंग शुरू हो जाएगी। कस्टमर्स iPhone X  की ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से प्री-बुकिंग करा सकते हैं। वहीं बाजारों में iPhone X  3 नवंबर को लॉन्च होगा। iPhone X  दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसके 64जीबी मॉडल की कीमत 89 हजार रुपए और 256 जीबी मॉडल की कीमत 1 लाख 2 हजार रुपए है।

फीचर्स

iPhone X  में 5.8 इंच, ऐज-टू-ऐज LED सुपर रेटिना डिसप्ले दी गई है। इसमें A11 Bionic 64-bit चिपसेट लगी है, जो कि M11 मोशन प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 3D टच भी दिया गया है। iPhone X  में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। iPhone X में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं, जिसका अपर्चर f/1.8 है और दूसरे का f/2.4 है. इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

iPhone X  में फेस रिकॉग्निशन अनलॉक सिस्टम है यानी ये फोन चेहरा पहचानकर अनलॉक होगा। इसके टॉप पर इन्फ्रारेड कैमरा है जो अंधेरे में भी यूजर का फेस डिटेक्ट कर सकता है। कंपनी का दावा है कि फेस आईडी, टच आईडी के मुकाबले ज्यादा फास्ट और सेफ है।

 

 

इसमें वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। iPhone X  की बैटरी iPhone 7 से 2 घंटे ज्यादा चलेगी। इसमें एनिमेटेड इमोजी का भी ऑप्शन मौजूद है, अपने एक्सप्रेशन अब इमोजी के फॉर्म में भेज सकेंगे। वहीं खबर आ रही है कि अगले साल कंपनी iPhone X का सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर सकती है।

ये फोन दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर। Apple iPhone X के साथ इससे जुड़ी एक्सेसरीज भी पेश कर रहा है, जिसमें लेदर और सिलिकॉन केस होगा, जिनकी कीमत तक़रीबन 3,500 रुपये से शुरू होगी। पहले फेस में iPhone X भारत, ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, कनाडा, चीन, डेनमार्क, फिनलैंड, जर्मनी, जापान, इटली, पोलैंड, सिंगापुर, स्पेन सहित 55 देशो में मिल सकेगा।

 

Similar News