iQOO Z3 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत

iQOO Z3 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2021-04-12 08:55 GMT
iQOO Z3 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी iQOO (आईक्यूओओ) अपने नए 5G हैंडसेट को भारत में लॉन्च करने वाली है। यहांं हम बात कर रहे हैं iQOO Z3 5G (आईक्यूओओ जेड3 5जी) की। इस फोन को लेकर कई सारी लीक जानकारी सामने आ चुकी हैं। वहीं अब इस स्मार्टफोन को BIS (भारतीय मानक ब्यूरो) वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।

BIS पर iQOO Z3 5G के कई फीचर्स की जानकारी साझा की गई हैं। हालांकि यहां लॉन्चिंग डेट, कीमत या स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन 91मोबाइल ने अपनी रिपोर्ट में इस फोन की अहम जानकारी दी हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Nokia Lite Earbuds हुआ लॉन्च

91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, अपकमिंग iQOO Z3 5G स्मार्टफोन को BIS (Bureau of Indian Standards) वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है। जिसे टेक टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने स्पॉट किया है। इस फोन का मॉडल नंबर I2011 है।

लिस्टिंग के अनुसार, iQOO Z3 5G स्मार्टफोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 768 जी प्रोसेसर मिलेगा। 

आपको बता दें कि iQOO Z3 को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इस स्मार्टफोन में 6.58-inch की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जो वाटर ड्रॉप नॉच के साथ आती है। स्मार्टफोन में 256GB तक का स्टोरेज मिलती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W की चार्जिंग सपोर्ट करती है। 

Asus ROG Phone 5 भारत में 15 अप्रैल से सेल के लिए होगा उपलब्ध

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का मेन लेंस के अलावा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का लेंस शामिल किया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  

संभावित की कीमत
बात करें iQOO Z3 5G की कीमत की तो चीन में यह फोन 1,699 युआन (लगभग 19,500 रुपए) की कीमत पर लॉन्च हुआ है। जो कि इसके 6GB रैम+128GB स्टज्ञेरेज मॉडल की है। वहीं 8GB रैम+128GB मॉडल की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 22,200 रुपए) है। 

Tags:    

Similar News