सभी टेलीकॉम कंपनियो को पछाड़ते हुए, 4G इंटरनेट हाईस्पीड में JIO सबसे आगे

सभी टेलीकॉम कंपनियो को पछाड़ते हुए, 4G इंटरनेट हाईस्पीड में JIO सबसे आगे

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-05 04:33 GMT
सभी टेलीकॉम कंपनियो को पछाड़ते हुए, 4G इंटरनेट हाईस्पीड में JIO सबसे आगे

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली. टेलीकॉम कंपनी JIO को मार्केट में आए अभी एक साल भी नहीं हुआ है और वो इंटरनेट स्पीड के मामले में सबसे आगे निकल गई है। टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हाल ही में आंकड़े जारी कर सभी टेलीकॉम कंपनी की तरफ से मिलने वाली इंटरनेट स्पीड को साझा किया है। ट्राई के मुताबिक जुलाई महीने में JIO 19.12 एमबीपीएस की डाउनलोडिंग स्पीड के साथ सबसे ऊपर है। हालांकि पिछले महीने यानी जून में JIO की स्पीड 18.8 एमबीपीएस थी। 

वहीं दूसरे ऑपरेटर्स की बात की जाए तो JIO उन सबसे कहीं आगे है। वोडाफोन 12.29 एमबीपीएस स्पीड के साथ सेकंड नंबर पर है, वहीं 11.68 एमबीपीएस एवरेज स्पीड के साथ आईडिया थर्ड नंबर पर जबकि इसके बाद एयरटेल सी स्पीड 8.23 एमबीपीएस दर्ज की गई है। ये सभी डाटा ट्राई ने MYSPEED एप्लीकेशन के जरिए कलेक्ट किए हैं। 
 
3G स्पीड के मामले में वोडाफोन 5.65 एमबीपीएस के साथ सबसे आगे है। उसके बाद आईडिया (3.59 एमबीपीएस), एयरटेल (3.37 एमबीपीएस), एसयरसेल (1.59एमबीपीएस) और बीएसएनएल (1.59 एमबीपीएस) का नंबर आता है।

Similar News