Lenovo ने दो नए बिजनेस लैपटॉप किए लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत? 

Lenovo ने दो नए बिजनेस लैपटॉप किए लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत? 

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-08 09:50 GMT
Lenovo ने दो नए बिजनेस लैपटॉप किए लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत? 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी Lenovo ने अपने दो नए लैपटॉप Thinkpad A275 और Thinkpad A475 पेश किए हैं। ये दोनों ही बिजनेस लैपटॉप हैं, जो AMD Pro प्रोसेसर के साथ लॉन्च किए गए हैं। इस प्रोसेसर का सबसे बड़ा फायदा ये रहता है कि इससे मल्टीटास्किंग करना आसान हो जाता है। कंपनी ने अपने Thinkpad A275 की कीमत 869 डॉलर (करीब 55,500 रुपए) और Thinkpad A475 की कीमत 849 डॉलर (करीब 54,200 रुपए) रखी है। Thinkpad A275 की सेल अक्टूबर से शुरु होगी जबकि Thinkpad A475 सितंबर महीने के लास्ट से बिकना शुरु हो जाएगा। 

Thinkpad A275 के फीचर्स: 

Lenovo के इस लैपटॉप में 12.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 7th जनरेशन का AMD Pro प्रोसेसर है। इस लैपटॉप में आप चाहें तो 16GB तक की रैम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें 512Gb या 1Tb तक की हार्डडिस्क भी लगाई जा सकती है। इसके वजन की बात करें तो ये लैपटॉप 1.3 किलो का है और इसमें फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसकी बैटरी 10 घंटे तक का पॉवर बैकअप दे सकती है।

Thinkpad A475 के फीचर्स: 

Lenovo के इस लैपटॉप में 14 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 7th जनरेशन का AMD Pro प्रोसेसर है। इस लैपटॉप में आप चाहें तो 16GB तक की रैम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमें 512Gb या 1Tb तक की हार्डडिस्क भी लगाई जा सकती है। इसके वजन की बात करें तो ये लैपटॉप 1.6 किलो का है और इसमें फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया गया है। इसकी बैटरी भी 10 घंटे तक का पॉवर बैकअप दे सकती है।

Similar News