लेनोवो लीजन वाय 70 हुआ लॉन्च, इसमें है 16GB रैम और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर

स्मार्टफोन लेनोवो लीजन वाय 70 हुआ लॉन्च, इसमें है 16GB रैम और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर

Manmohan Prajapati
Update: 2022-08-19 12:08 GMT
लेनोवो लीजन वाय 70 हुआ लॉन्च, इसमें है 16GB रैम और स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी लेनोवो ने घरेलू मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लेनोवो लीजन वाय 70 लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। कंपनी ने फोन को गेमिंग फोन के तौर पर लॉन्च है। यह तीन कलर ऑप्शन आइस व्हाइट, टाइटेनियम ग्रे और फ्लैम रेड में उपलब्ध होगा। 

बात करें कीमत की तो, इसके 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 2,970 युआन (करीब 34,908 रुपए) है। वहीं 12GB रैम+ 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 3,370 युआन (करीब 39,611 रुपए) जबकि 16GB रैम+ 512GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 4,270 युआन (करीब 50,157 रुपए) रखी गई है।

Lenovo Legion Y70 की स्पेसिफिकेशन 
इस स्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, जो HDR10+ और Dolby Vision का सपोर्ट करती है। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  

बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 16 जीबी तक रैम के साथ Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और लिक्विड वेपर चेम्बर फीचर मिलता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,100mAh की बैटरी मिलती है, जो 68W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Tags:    

Similar News