दो रियर कैमरे और फुलव्यू डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Lenovo S5

दो रियर कैमरे और फुलव्यू डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Lenovo S5

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-22 05:39 GMT
दो रियर कैमरे और फुलव्यू डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Lenovo S5

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लेनोवो एस5 स्मार्टफोन चीन में आयोजित हुए एक इवेंट में लॉन्च कर दिया गया। इस हैंडसेट में प्रमुख तौर पर शामिल है 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरे। Lenovo S5 में फुल मेटल बॉडी है। 2.5डी कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा, फेस अनलॉक फीचर और कैपसिटिव बटन की जगह गेस्चर आधारित यूआई सुविधा दी गई है। इसी इवेंट में लेनोवो ने दो नए बजट स्मार्टफोन से भी पर्दा उठाया। ये स्मार्टफोन हैं Lenovo K5 और K5 Play। दोनों में डुअल रियर कैमरे दिए गए हैं।

 

 

 

Lenovo S5 कीमत

Lenovo S5 की कीमत 999 चीनी युआन, तकरीबन 10,300 रुपये है। यह कीमत 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की है। वहीं, 3 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले फोन की कीमत 1,199 चीनी युआन, तकरीबन 12,400 रुपये है। 4 जीबी रैम वेरिएंट के लिए ग्राहक को चुकाने होंगे 1,499 चीनी युआन, तकरीबन 15,400 रुपये। तीनों फोन का रजिस्ट्रेशन कंपनी की साइट पर करवाया जा सकता है। इनकी सेल 23 मार्च से शुरू हो रही है। फोन ब्लैक, रेड वेरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे।
 

Lenovo S5 स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम वाला लेनोवो एस5 एंड्रॉयड ओ पर आधारित ज़ेडयूआई 3.7 पर चलता है। इसमें 5.7 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले है। 2.5डी कर्व्ड ग्लास की सुरक्षा इसमें दी गई है। फोन में ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। फोन 3 जीबी व 4 जीबी रैम विकल्प के साथ आया है। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। दोनों कैमरे 13-13 मेगापिक्सल  वाले हैं। जुगलबंदी के लिए दिया गया है ऑटोफोकस फीचर व एफ/2.2 अपर्चर। कैमरे का साथ देता है डुअल कलर टेंपरेचर फ्लैश। दोनों कैमरे बोकेह इफेक्ट से भी लैस हैं। फ्रंट की बात करें तो यह कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। यह फिक्स्ड फोकस कैमरा है, जो एफ/2.2 अपर्चर से लैस है। साथ ही 80.2 डिग्री का वाइड एंगल लेंस भी इसमें दिया गया है।

Lenovo S5 32 जीबी व 64 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आया है। सभी में स्टोरेज को बढ़ाए जाने की सुविधा मौज़ूद है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी और 3.55 मिलीमीटर का हेडफोन जैक दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर फोन के रियर पैनल में दिया गया है, जिसके बेहद सटीक होने का दावा किया गया है। फोन का वज़न 155 ग्राम का है। बैटरी 3000 एमएएच की है। दावा किया गया है कि 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग तकनीक इसमें इस्तेमाल की गई है।

Similar News