LG Mobile Days Sale: Amazon पर सस्ते में बिक रहे हैं LG स्मार्टफोन

LG Mobile Days Sale: Amazon पर सस्ते में बिक रहे हैं LG स्मार्टफोन

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-07 07:04 GMT
LG Mobile Days Sale: Amazon पर सस्ते में बिक रहे हैं LG स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी LG की ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया पर LG मोबाइल डेज़ सेल चल रही है। इस सेल में यूज़र  LG V30+, LG G6, LG Q6 और LG Q6+ छूट के साथ खरीद सकते हैं। अमेजन पर 50 फीसदी तक की छूट का लाभ इन स्मार्टफोन पर उठाया जा सकता है। हालांकि, सेल कब तक चलेगी इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। 

LG V30+ को यहां 44,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी असल कीमत 60,000 रुपये है। इस पर ग्राहक नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ भी उठा पाएंगे। LG V30+ खरीदने पर यूजर को फ्री टोन हेडफोन भी दिए जाएंगे। LG G6 की बात करें तो इसकी वर्तमान कीमत 28,990 रुपये है। लॉन्च के वक्त यह हैंडसेट 55,000 रुपये का था। इस स्मार्टफोन को भी नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प के साथ खरीदा जा सकता है। इस फोन के लिए 1,000 रुपये की एक्सचेंज छूट भी रखी गई है।

 

 

LG Q6, LG Q6+ दोनों स्मार्टफोन भी एलजी मोबाइल डेज सेल ऑफर का हिस्सा हैं। LG Q6+ 16,471 रुपये में नो कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीदा जा सकता है। वहीं, LG Q6 को 11,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी वास्तविक कीमत 16,990 रुपये है। हैंडसेट के साथ नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी लागू है।


बता दें कि LG V30+ में 6 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर काम करता है। रैम 4 जीबी हैं। LG G6 में आपको मिलता है 5.7 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम। LG Q6 में दिया गया है 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम। वहीं, LG Q6+ 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर इसमें काम करता है। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद हैं 4 जीबी रैम।

 

Similar News