भारत में 5 दिसंबर को लॉन्च होंगे Meizu M6T और Meizu M16th

भारत में 5 दिसंबर को लॉन्च होंगे Meizu M6T और Meizu M16th

Manmohan Prajapati
Update: 2018-12-02 11:17 GMT
भारत में 5 दिसंबर को लॉन्च होंगे Meizu M6T और Meizu M16th

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में लंबे समय बाद चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Meizu एक बार फिर से वापसी करने वाली है। कंपनी यहां 5 दिसंबर को एक इवेंट आयोजित करने जा रही है। जिसमें कंपनी अपने तीन नए स्मार्टफोन को पेश कर सकती है। Meizu M16th और Meizu M6T के अलावा एक मिड रेंज फोन भी शामिल है। इस इवेंट के बारे में जानकारी खुद कंपनी ने ट्वीट करके दी है। कितने खास होंगे ये स्मार्टफोन आइए जानते हैं...

बात करें Meizu M16th की तो 6GB रैम और 64 GB मेमोरी वेरियंट की चीन में कीमत 2698 चीनी युआन (27,100 रुपए) है। वहीं Meizu M16th प्लस की शुरुआती कीमत 3198 चीनी युआन (32,100 रुपए) है। एम16th को इसी साल अगस्त में चीन में लॉन्च किया गया था। फोन को एम16 के नाम से मेजू 16प्लस के साथ पेश किया गया था। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ इसमें एम चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करने वाली बैटरी दी गई है।   

Meizu 16 
इस स्मार्टफोन में 6 इंच की फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2160 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल के साथ 20 मेगापिक्सल का सेकंडरी टेलीफोटो लेंस दिया गया है। यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित फ्लाइम ओएस पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6 जीबी और 8 जीबी रैम का विकल्प दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 630 जीपीयू इंटीग्रेटेड दिया गया है। 

Meizu 6T
वहीं Meizu 6T की चीन में कीमत 8,000 रुपए रखी गई थी। इस फोन को चीन में इसी साल मई में पेश किया गया था। इस फोन में 5.7 इंच एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1440 पिक्सल का रेजॉलूशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

यह फोन ऐंड्रॉयड नूगा 7.0 पर आधारित फ्लाईमी OS 6.2 पर काम करता है। इसमें मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में यह 4 जीबी रैम दी गई है। पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 3300 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Meizu 16X 
इसके अलावा इस इवेंट में कंपनी तीसरा स्मार्टफोन मेजू 16 एक्स भी लॉन्च कर सकती है। एम 16एक्स को इसी साल सितंबर में चीन में पेश किया गया था। इस फोन में 6 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है। इस फोन के रियर में भी डफअल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 12MP का प्राइमरी और 20MP का सेकंडरी सेंसर शामिल है। 

यह फोन भी एंड्रॉयड ओरियो 8.0 आधारित फ्लाईमी OS पर काम करता है। इसमें स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 6 जीबी रैम के साथ इंटरनल मेमोरी में 64 जीबी व 128 जीबी का विकल्प मिलता है। पावर के लिए इस फोन में 3100 एमएएच बैटरी दी गई है। 

 

Similar News