इस Smartphone में आगे और पीछे भी है स्क्रीन, जानें Features और Price

इस Smartphone में आगे और पीछे भी है स्क्रीन, जानें Features और Price

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-29 06:57 GMT
इस Smartphone में आगे और पीछे भी है स्क्रीन, जानें Features और Price

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अभी तक तो Smartphone में एक ही डिस्प्ले होता था, लेकिन अब Technology इतनी आगे बढ़ गई है कि उसमें आगे और पीछे दोनों जगह डिस्प्ले दिया जाएगा। चीन की Smartphone कंपनी Meizu ने दो  नये Smartphone Meizu Pro-7 और Meizu Pro-7 Plus को शुक्रवार को लॉन्च किया है। इन दोनों Smartphone में Primary और  Secondary display दिया हुआ है। दोनों Smartphone के पीछे 1.9 इंच की स्क्रीन दी गई है, जिसकी मदद से आप Rear Camera से सेल्फी भी ले सकते हैं।

Meizu Pro-7 के Features

इस Smartphone में 5.2 इंच की स्क्रीन के साथ 12 मेगापिक्सल का Dual Rear Camera दिया गया है। इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। मेमोरी की बात करें तो इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है और 3000 mAh पॉवर की बैटरी दी हुई है।

Meizu Pro-7 Plus के Features

इस Smartphone में 5.7 इंच की स्क्रीन के साथ 12 मेगापिक्सल का Dual Rear Camera दिया गया है। इसके साथ ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। मेमोरी की बात करें तो इसमें 6GB रैम और 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट में पेश किया गया है। साथ ही इसमें 3500 mAh पॉवर की बैटरी दी हुई है।

Meizu Pro-7 और Meizu Pro-7 Plus का Price

Meizu Pro-7 के Price की बात करें तो इसके 64GB वेरिएंट की कीमत 2,880 चीनी युआन (लगभग 27,400 रुपए), जबकि 128GB वेरिएंट की कीमत 3,380 चीनी युआन (लगभग 32,200 रुपए) है। वहीं Meizu Pro-7 Plus के 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,580 चीनी युआन ( करीब 32 हजार रुपए) और 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,080 चीनी युआन ( करीब 38,800 रुपए) रखी गई है। इन दोनों Smartphone की बिक्री 5 अगस्त से चीन में शुरु होने की की खबर है। हालांकि इसे चीन के बाहर कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
 

Similar News