Mi 11 की कीमत लाॅन्च से पहले हुई लीक, जानें क्या होगा दाम

Mi 11 की कीमत लाॅन्च से पहले हुई लीक, जानें क्या होगा दाम

Manmohan Prajapati
Update: 2021-02-06 07:25 GMT
Mi 11 की कीमत लाॅन्च से पहले हुई लीक, जानें क्या होगा दाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi (शाओमी) Mi11 (एमआई 11) को ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 8 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इससे पहले ही इस फोन की कीमत लीक हो गई है। हाल ही में इसकी कीमत सामने आई है। जिससे पता चलता है कि ग्लोबल मार्केट में इस फ्लैगशिप फोन की कीमत चीनी मार्केट से अधिक होगी।

आपको बता दें कि चीन में इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। जिसकी कीमत क्रमश: CNY 3,999 (करीब 45,300 रुपए) और CNY 4,299 (करीब 48,700 रुपए)  थी।

Oppo A15s का नया वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

कीमत का खुलासा
टिप्स्टर सुधांशु और 91Mobiles ने यूरोप में लाॅन्च होने वाले Mi 11 स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा किया है। जिसके अनुसार, इस स्मार्टफोन के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 799 यूरो (करीब 69,800 रुपए) और 8GB + 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 899 यूरो (करीब 78,500 रुपए) होगी। 

Mi 11 के स्पेसिफिकेशन्स  
Xiomi Mi 11 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.81 इंच की 2K WQHD OLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1440x3200 का रेजॉल्यूशन देगी। फोन Xiaomi के MIUI 12.5 आउट ऑफ द बॉक्स को सपोर्ट करेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 SoC चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। 

64 मेगापिक्सल कैमरा के साथ Realme X7 Pro 5G भारत में हुआ लॉन्च

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टैबिलाइजेशन) सपोर्ट वाला मुख्य कैमरा है। इसके अलावा इसमें 13  मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,600mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 55W वायर्ड फास्ट चार्जर का सपोर्ट दिया गया है। वहीं फोन को 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Tags:    

Similar News