MI Air Purifier 2C भारत में लॉन्च, इन खूबियों से है लैस

MI Air Purifier 2C भारत में लॉन्च, इन खूबियों से है लैस

Manmohan Prajapati
Update: 2019-10-17 03:10 GMT
MI Air Purifier 2C भारत में लॉन्च, इन खूबियों से है लैस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi ने भारत में स्मार्टफोन के बाद टीवी मार्केट में कदम रखा। इसके बाद कंपनी ने कई शानदार डिवाइस यहां लॉन्च किए, जो कम कीमत और बेहतर क्वालिटी के साथ आते हैं। इन्हीं में साफ हवा देने वाला Air Purifier भी शामिल है, जो कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था। अब कंपनी ने भारत में MI Air Purifier 2C लॉन्च कर दिया है।

इस डिवाइस को पहले लॉन्च किए गए Mi Air Purifier 2S का सक्सेसर माना जा रहा है। बता दें कि Mi Air Purifier 2S को पिछले साल 8,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया था।

कीमत 
MI Air Purifier 2C की कीमत 6,499 रुपए रखी गई है। इसे Mi.com के अलावा ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स फ्लिपकार्ट ऐमजॉन से खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री 21 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से शुरु होगी। 

स्पेसिफिकेशंस
इस एयर प्यूरीफायर में ट्राइ-कलर एलईडी इंडिकेटर दिया गया है, जो एयर क्वॉलिटी दिखाता है और एयर क्वॉलिटी बदलने के साथ ही बदल जाता है। यह इंडिकेट करता है कि क्लीन एयर, मॉडरेट पलूशन या सीवियर पलूशन लेवल आसपास मौजूद है। इसमें इन्फ्रारेड सेंसर भी दिए गए हैं, जिनसे हवा की क्वॉलिटी का पता चलता है। 

MI Air Purifier 2C में कंपनी ने ड्यूल फिल्टरेशन टेक्नोलॉजी और HEPA फिल्टर दिया है।इसमें 1000+ इनटेक होल्स दिए हैं, इसका CADR (क्लीन एयर डिलिवरी रेट) यह 350 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे है। कंपनी के अनुसार यह 99.97 प्रतिशत इनडोर पलूशन को खत्म कर सकता है और इसमें 360 डिग्री एयर सक्शन मिलता है। 

 
 

Tags:    

Similar News