Smartphone: Micromax In का फर्स्ट लुक सामने आया, जानें कितना खास होगा ये मेड इन इंडिया स्मार्टफोन

Smartphone: Micromax In का फर्स्ट लुक सामने आया, जानें कितना खास होगा ये मेड इन इंडिया स्मार्टफोन

Manmohan Prajapati
Update: 2020-11-01 11:12 GMT
Smartphone: Micromax In का फर्स्ट लुक सामने आया, जानें कितना खास होगा ये मेड इन इंडिया स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax (माइक्रोमैक्स) लगभग ढाई साल बाद बाजार में वापसी करने की तैयारी कर रही है। इस बार कंपनी अपने सब-ब्रांड "In" (इन) के तहत हैंडसेट लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने इसको लेकर जानकारी दी है, जिसके अनुसार इस फोन को 3 नंबवर को बाजार में उतारा जाएगा। 

कंपनी ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में कहा, आओ करें थोड़ी चीनी कम। 3 नवंबर को दोपहर 12 बजे माइक्रोमैक्स के स्मार्टफोन की नई इनमोबाइल रेंज के मेगा अनावरण के लिए तैयार रहें।

दुनिया का पहला कॉन्टैक्टलेस थर्मामीटर वाला Lava Pulse 1 हुआ लॉन्च, जानें कीमत

वहीं अब इस स्मार्टफोन का फर्स्ट लुक सामने आया है। जो कि काफी अट्रैक्टिव नजर आ रहा है। बता दें कि कंपनी लॉन्च इवेंट वर्चुअली आयोजित करेगी। Micromax In सीरीज भारत में चाइनीज ब्रांड को टक्कर देगी। Micromax In सीरीज को लेकर कंपनी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। जिसमें फोन के लुक्स को देखा जा सकता है। इसके अलावा इसके कलर वेरिएंट और कुछ फीचर्स की जानकारी मिली है। 

सामने आई इमेज के अनुसार यह फोन तीन अलग कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें ग्रीन, व्हाइट और पर्पल कलर शामिल है। इसके अलावा फोन का साइड पैनल दिखाया गया है जिसमें वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं।  

Nokia 2 V Tella डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Micromax In सीरीज की संभावित कीमत
कंपनी द्वारा सीरीज में दो फोन लॉन्च करने की उम्मीद जताई जा रही है, जो मीडियाटेक Helio G35 35 और मीडियाटेक Helio G35 85 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। 

Helio G35 के साथ मॉडल में 6.5 इंच की एचडी डिस्प्ले, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज की सुविधा है। डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी दिए जाने की संभावना है।

बात करें कीमत की तो माइक्रोमैक्स की इन स्मार्टफोन सीरीज की कीमत देश में 7,000 रुपए से 15,000 रुपए के बीच हो सकती है।

Tags:    

Similar News