मोबाइल यूजर्स ने सितंबर तक 5491.7 करोड़ जीबी डेटा का किया इस्तेमाल

मोबाइल यूजर्स ने सितंबर तक 5491.7 करोड़ जीबी डेटा का किया इस्तेमाल

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-26 18:31 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में अफोर्डेबल मोबाइल की मौजूदगी और जियो जैसी कंपनियों के सस्ते इंटरनेट डेटा की वजह से पिछले कुछ सालों में इसका तेजी से इस्तेमाल बढ़ा है। ट्राई की रिपोर्ट के के अनुसार वर्ष 2014 में कुल वायरलेस डेटा की मात्रा 82.8 करोड़ जीबी थी, जो कि वर्ष 2018 में बढ़कर 4640.4 करोड़ जीबी हो गई। इस प्रकार इसमें वृद्धि का सिलसिला यहीं नहीं रुका और इस साल सितंबर तक यह 5491.7 करोड़ जीबी हो गया। एक ट्राई विश्लेषण में इस बात की जानकारी दी गई।

ट्राई के अनुसार, वर्ष 2014 के अंत की तुलना में सितंबर 2019 तक वायरलेस डेटा ग्राहकों की कुल संख्या 2815.8 करोड़ से बढ़कर 6648 करोड़ हो गई। वर्ष 2017-18 में इसने इयर टू इयर 36.36 प्रतिशत ग्रोथ रेट दर्ज किया। ट्राई ने कहा कि वर्ष 2014 में कुल वायरलेस डेटा की मात्रा 82.8 करोड़ जीबी थी, वहीं यह वर्ष 2018-19 में बढ़कर 4640.4 करोड़ हो गई। वर्ष 2019 में वायरलेस डेटा उपयोग सितंबर 2019 तक 5491.7 करोड़ जीबी तक रहा। उम्मीद के अनुसार, इस प्रकार से यह पिछले वर्ष के उपयोग को एक महत्वपूर्ण अंतर से पार कर सकता है।

विश्लेषक ने कहा कि वर्ष 2018 में 4640.6 करोड़ जीबी डेटा इस्तेमाल हुआ था और वर्ष 2017 में यह आंकड़ा 2009.2 करोड़ जीबी था। वहीं इससे पहले वर्ष 2016 में यह सिर्फ 464.2 करोड़ जीबी था।

भारत में इंटरनेट इस्तेमाल वाला दूसरा सबसे बड़ा देश
भारत इंटरनेट के इस्तेमाल के मामले में दुनिया में दूसरे पायदान पर है। दुनिया में इंटरनेट के कुल यूजर्स में भारत की हिस्सेदारी 12 फीसदी है। मैरी मीकर की इंटरनेट प्रवृत्ति पर आयी 2019 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालो लोगों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी वाला देश बन गया है।

दुनिया भर में करीब 3.8 अरब लोग इंटरनेट का करते हैं इस्तेमाल
इस रिपोर्ट में अमेरिका के बाहर की सबसे इनोवेटिव इंटरनेट कंपनियों में से एक बताया गया है। रिपोर्ट में दुनिया भर में करीब 3.8 अरब लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। यह विश्व की कुल आबादी के आधे से अधिक है। इसमें 21 प्रतिशत इंटरनेट उपयोक्ताओं के साथ चीन शीर्ष पर है।

Tags:    

Similar News