जब एक मां ने बेटे से पूछा कि, 'मैं अपने फेसबुक पेज पर कैसे जाऊं'

जब एक मां ने बेटे से पूछा कि, 'मैं अपने फेसबुक पेज पर कैसे जाऊं'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-30 17:51 GMT
जब एक मां ने बेटे से पूछा कि, 'मैं अपने फेसबुक पेज पर कैसे जाऊं'

डिजिटल डेस्क, समरसेट। इग्लैंड की समरसेट में रहने वाली लॉरना थॉमस उस समय परेशानी में आ गई जब उन्हें फेसबुक चलाना था। लेकिन सिस्टम में उनके बेटे का फेसबुक एकाउंट खुला था और वे उस लॉगआउट नहीं कर पा रहीं थीं। लॉरना को समझ नहीं आया कि वह अपने अकाउंट पर कैसे जाएं। 

उन्होंने डेनियल के अकाउंट से उन्हीं के नाम पब्लिक पोस्ट डालकर अपनी उलझन का जवाब मांगा। लॉरना ने लिखा- हलो डेनियल, मैं तुम्हारी मां हूं। मैं अपने फेसबुक पेज पर वापस कैसे जाऊं?

उनका यह पोस्ट गलती से वहां की पुलिस के ऑफिशल फेसबुक पेज "एवन ऐंड समरसेट कंस्टाब्यूलरी" पर पोस्ट हो गया। उनकी इस पोस्ट पर लाइक्स और कॉमेंट की बाढ़ सी आ गई। लेकिन सबसे पहला कमेंट खास पुलिस डिपार्टमेंट की तरफ से था। उन्होंने लॉरना को लॉग आउट करने की पूरी प्रॉसेस समझाई। लॉरना जब लॉग आउट करने में कामयाब हो गईं तो उन्होंने अपने अकाउंट से लॉग इन करके पुलिस से इस "गलती" के लिए माफी मांगी।

Similar News