Moto G40 Fusion की पहली फ्लैश सेल आज, ​मिलेंगे ये शानदार ऑफर 

Moto G40 Fusion की पहली फ्लैश सेल आज, ​मिलेंगे ये शानदार ऑफर 

Manmohan Prajapati
Update: 2021-05-01 05:46 GMT
Moto G40 Fusion की पहली फ्लैश सेल आज, ​मिलेंगे ये शानदार ऑफर 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola (मोटोरोला) ने पिछले हफ्ते भारत में Moto G60 (मोटो जी60) और Moto G40 Fusion (मोटो जी 40 फ्यूजन) स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया था। इनमें से Moto G60 की बिक्री पहले ही शुरू हो गई थी। वहीं आज (01 मई, शनिवार) Moto G40 Fusion को फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 

इस स्मार्टफोन की सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस मौके पर ग्राहकों को इस स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर और डील मिलेंगी। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन...

भारत में जल्द लॉन्च होगा PUBG Mobile India! टीजर पोस्ट करके कंपनी ने किया डिलीट

कीमत और ऑफर
Moto G40 Fusion स्मार्टफोन के 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। वहीं इसके 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपए रखी गई है। 

बात करें ऑफर्स की तो इस फोन की खरीद पर ICICI बैंक की तरफ क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को 1000 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही Axis बैंक की ओर से 5 प्रतिशत का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा इस फोन को 2,334 रुपए प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा।

Moto G40 Fusion स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Moto G40 Fusion स्मार्टफोन में 120 Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले HDR10 को सपोर्ट करती है और 1080x2460 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा के अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और एक डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Samsung Galaxy M42 5G भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में क्वालकॉम Snapdragon 732G का सपोर्ट मिलेगा। वहीं इस फोन में दी गई स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा।

बैटरी
पावरबैकअप के लिए फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे सिंगल चार्ज में दिनभर इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Tags:    

Similar News