स्नैपड्रैगन 660 SoC से लैस होगाMoto G6 Plus, होगी 4GB रैम

स्नैपड्रैगन 660 SoC से लैस होगाMoto G6 Plus, होगी 4GB रैम

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-16 06:04 GMT
स्नैपड्रैगन 660 SoC से लैस होगाMoto G6 Plus, होगी 4GB रैम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोटोरोला 19 अप्रैल को होने वाले इवेंट में अपनी G6 सीरीज को लॉन्च करेगा। हालांकि इस इवेंट से पहले इंटरनेट साइट्स पर कंपनी के लॉन्च होने वाले Moto G6, Moto G6 Play, और Moto G6 प्लस को लेकर कई जानकारियां लीक हो रही हैं। Geekbench की लिस्टिंग में Moto G6 प्लस, जो मोटोरोला के तीनों मॉडलों में टॉप एंड स्मार्टफोन है उसे सिंगल कोर टेस्ट में 866 और मल्टी कोर टेस्ट में 4123 स्कोर मिले हैं।

टेस्ट स्कोर के अलावा इस स्मार्टफोन की दूसरी स्पेसिफिकेशंस का भी पता चला है। Geekbench की लिस्टिंग से पता चलता है कि Moto G6 Plus में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 एसओसी, 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। इससे पहले ऐसा अनुमान था कि Moto G6 Plus में स्नैपड्रैगन 630 एसओसी आ सकता है, लेकिन Geekbench की लिस्टिंग से अब इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 एसओसी के होने का पता चला है।

 

 

ऐसी खबरें भी हैं कि यह डिवाइस 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट में भी पेश किया जा सकता है। पिछले हफ्ते इंटरनेट साइट्स पर मोटो G6 Plus को मोटो G6 प्ले और मोटो G6 के साथ देखा गया था। लीक खबरों के मुताबिक Moto G6 Plus 18:9 के ऑस्पैक्ट रेश्यो के साथ आ सकता है। फोन को 5.7 इंच के डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन को फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ उतारा जा सकता है।

 

जहां तक हैंडसेट के कैमरे की बात है तो इसमें कंपनी बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप दे सकती है। फोन के बैक पर 12मेगापिक्सल का सेंसर और 5मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है। फोन के फंट पर एलईडी फ्लैश के साथ 16मेगापिक्सल सेंसर आ सकता है

Moto G6 स्पेसिफिकेशंस

अमेजन के जरिए Moto G6 की स्पेसिफिकेशंस के बारे में पता चला है कि इसमें 18:9 के आस्पेक्ट रेश्यों के साथ 5.7 इंच मैक्स विजन डिस्प्ले, 1.8GHz octa-core processor, ड्यूल रियर कैमरा, टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग दी जा सकती है।

 

 

Moto G6 Play स्पेसिफिकेशंस

Moto G6 Play के लॉन्च से पहले इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में भी काफी खबरें लीक हुई है। खबरों के मुताबिक इसमें 5.7इंच HD+ मैक्स विजन डिस्प्ले, 1.4GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टा कोर SoC के साथ 3जीबी रैम, 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज जैसे फीचर्स हो सकते हैं। कंपनी इसमें 13मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे सकती है। हैंडसेट 4,000mAh बैटरी के साथ आ सकता है।

Similar News