Moto G8 Plus भारत में लॉन्च, जानें कीम​त और फीचर्स

Moto G8 Plus भारत में लॉन्च, जानें कीम​त और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2019-10-25 09:55 GMT
Moto G8 Plus भारत में लॉन्च, जानें कीम​त और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Motorola ने भारत में अपना नया हैंडसेट Moto G8 Plus लॉन्च कर दिया है। यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। इस फोन में क्वाड पिक्सल टेक्नोलॉजी दी गई है, जो बेहतर फोटो के लिए दी गई है। इसके अलावा इस फोन में अन्य कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। 

कीमत और ऑफर्स 
Moto G8 Plus की कीमत 13,999 रुपए रखी है। यह फोन कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल पिंक रंग में उपलब्ध है। यह फोन अक्टूबर महीने के अंत से ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध होगा। इस फोन के साथ लॉन्च ऑफर के तहत Jio अपने ग्राहकों को 2,200 रुपए का कैशबैक और 2,000 रुपए के वाउचर्स देगी।

स्पेसिफिकेशन 
डिस्प्ले

इस फोन में 6.3 इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले 1080x2280 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Moto G8 Plus में ट्रिपल ​रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 16 मेगापिक्सल का एक्शन कैमरा और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

रैम/ रोम
इस फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड पाई पर काम करता है, कंपनी के अनुसार इस फोन को जल्द एंड्रॉयड 10 भी मिलेगा। इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 655 प्रोसेसर दिया गया है।  

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

Tags:    

Similar News