200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है मोटोरोला का ये फोन, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन 200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है मोटोरोला का ये फोन, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2022-09-14 12:00 GMT
200 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है मोटोरोला का ये फोन, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला ने हाल ही में भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनमें मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा (Motorola Edge 30 Ultra ) और एज 30 फ्यूजन (Motorola Edge 30 Fusion) शामिल हैं। दोनों में से एक हैंडसेट में कंपनी ने 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इस कैमरे के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला फोन है। 

आपको बता दें कि, यह फोन Motorola Edge 30 Ultra है, बात करें इसकी कीमत की तो भारत में इसे 59,999 रुपए की प्राइज टैग के साथ बाजार में उतारा गया है। हालांकि, फोन को फ्लिपकार्ट से बिग बिलियन डेज में 54,999  रुपए में खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Motorola Edge 30 Ultra स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge 30 Ultra में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की कर्व्ड pOLED डिस्प्ले  दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ और गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आती है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1250 निट्स है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में अब तक का सबसे पावरफुल 1/1.22 इंच साइज का 200 मेगापिक्सल का सैमसंग सेंसर दिया गया है। इसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का भी सपोर्ट है। इसी के साथ यहां दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का सैमसंग का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मिलता है। इसमें टेलीफोटो और मैक्रो मोड भी मिलेगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में 8GB तक LPDDR5 
 रैम के साथ Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 12 पर काम करता है। फोन को चार साल तक एंड्रॉयड 13,14 और 15 का अपडेट मिलेगा। इसके अलावा सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे। 

इस फोन में 128 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 4610mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W वायरलेस पावर शेयरिंग विकल्प के साथ आती है। 

 

Tags:    

Similar News