नए साल में Motorola लॉन्च कर सकती है ये स्मार्टफोन, जानकारी लीक

नए साल में Motorola लॉन्च कर सकती है ये स्मार्टफोन, जानकारी लीक

Manmohan Prajapati
Update: 2018-11-19 09:00 GMT
नए साल में Motorola लॉन्च कर सकती है ये स्मार्टफोन, जानकारी लीक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Lenovo के स्वामित्व वाली Motorola कंपनी जल्द अपनी G7 सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसको लेकर अब कई तरह की जानकारियां लीक होने लगी हैं। हाल ही में लीक हुई जानकारी के मुताबिक इसमें बड़ी बैटरी दी जा सकती है। यह क्विक चार्जर को सपोर्ट करेगी। वहीं इसमें वॉटरड्राप डिस्प्ले नॉच आने की उम्मीद है। कयास लगाए जा रहे हैं कि  Moto G7, Moto G7 Plus और Moto G7 Play को नए साल में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसकी कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

डिस्प्ले
MOto G7 व G7 Plus की बात करें तो लीक से पता चलता है कि इसमें 6.4 इंच FHD+ डिस्प्ले दी गई है। इसमें मोटो बैटविंग लोगो में ही फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके बैक पर फिंगरप्रिंट के लिए जगह दिखाई नहीं देती। 

कैमरा
वहीं फोटोग्राफी के लिए Moto G में डुअल कैमरा सेटप दिया जा सकता है। इसमें 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी रियर सेंसर शामिल होगा। रियर कैमरा ड्यूल लेंस और LED फ्लैश से लैस होगा।

रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन में 6 GB रैम दी जा सकती है और इंटरनल मेमोरी 128 GB होने की संभावना है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
इस फोन में नया प्लेटफार्म ऐंड्रॉयड 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा, इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 670 प्रोसेसर या स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट दिया गया है।
 

Similar News