Samsung ने लॉन्च किया दो डिस्प्ले वाला Smartphone,मिलेगा 68 घंटे का स्टैंडबाय टाइम

Samsung ने लॉन्च किया दो डिस्प्ले वाला Smartphone,मिलेगा 68 घंटे का स्टैंडबाय टाइम

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-03 10:19 GMT
Samsung ने लॉन्च किया दो डिस्प्ले वाला Smartphone,मिलेगा 68 घंटे का स्टैंडबाय टाइम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की Smartphone कंपनी Samsung ने गुरुवार को नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस Smartphone में दो डिस्प्ले दिए गए हैं। इसके साथ ही ये फोन फ्लिप फोन है। इस फोन का नाम है SM G-9298, जो पिछली साल लॉन्च हुए W2017 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं और इसे ब्लैक कलर में उतारा गया है। 

SM G-9298 के Features

इस Smartphone में 4.2 इंच का डिस्प्ले है, जो अंदर और बाहर दोनों तरफ है। इसमें 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। अगर कैमरे की बात की जाए तो इसमें 12 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 2300mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इससे 68 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिल सकता है। कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। ये Smartphone भारत में कब पेश होगा, इसकी भी कोई खबर नहीं है। 

Similar News