Nokia 105 4G की लॉन्चिंग के कई हफ्तों बाद हुआ कीमत का खुलासा, जानें फीचर्स

Nokia 105 4G की लॉन्चिंग के कई हफ्तों बाद हुआ कीमत का खुलासा, जानें फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2021-07-01 06:06 GMT
Nokia 105 4G की लॉन्चिंग के कई हफ्तों बाद हुआ कीमत का खुलासा, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाली Nokia (नोकिया) कंपनी ने हाल ही में नया 4G फीचर फोन लॉन्च किया था। लेकिन इसकी कीमत को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं ​की थी। यहां हम बात कर रहे हैं Nokia 105 4G (नोकिया 105 4जी) की। जिसकी कीमत का खुलासा लॉन्च के कई हफ्तों बाद हो गया है। हालांकि इसकी चीनी मार्केट की कीमत पता चली है। Noki 105 4G फोन को भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

रिपोर्ट के अनुसार, Nokia 105 4G की कीमत CNY 229 (करीब 2,600 रुपए) है। इसे चीन में ब्लैक, ब्लू और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। फोन प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है वहीं इसकी शिपिंग 5 जुलाई से शुरू होगी। 

Honor X20 SE स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है पावरफुल प्रोसेसर और 64MP कैमरा

Nokia 105 4G: स्पेसिफिकशन
Nokia 105 4G एक एंट्री लेवल फीचर फोन है। यह फोन ड्यूल सिम (Nano) सपोर्ट के साथ आएगा। Nokia 105 4G में एक 1. इंच की QQVGA कलर डिस्प्ले दी गई है, जो कि 120x160 पिक्सल का रेजाल्यूशन देती है। इस फोन में वायरलेस FM रेडियो और एक इनबिल्ट एलईडी टॉर्च दी गई है। फोन 4G VoLTE को सपोर्ट करेगा। 

Nokia 105 4G में कैमरा नहीं दिया गया है। यह फीचर फोन Unisoc T107 SoC प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 128MB रैम और 48MB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इसकी इंटरनल स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Mi Notebook Pro X लैपटॉप 45W Intel 11th Gen CPU के साथ होगा लॉन्च

पावर बैकअप के लिए फोन में 1,020mAh की बैटरी दी गई है, जो 5 घंटों की बैटरी लाइफ देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, FM radio, Micro-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। Nokia 105 4G में प्री-इंस्टॉल गेम, इंटरनेस ब्राउजर का सपोर्ट मिलेगा।  

Tags:    

Similar News