नोकिया ने लॉन्च किया सस्ता टैबलेट, जानें कीमत और फीचर्स

टैबलेट नोकिया ने लॉन्च किया सस्ता टैबलेट, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2022-11-23 16:35 GMT
नोकिया ने लॉन्च किया सस्ता टैबलेट, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एचएमडी ग्लोबल के स्वामित्व वाली नोकिया कंपनी ने अपने सस्ते टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Nokia T21 नाम दिया है। जिसमें 10.3-इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले और UNISOC T612 प्रोसेसर मिलता है। टैबलेट सिर्फ ग्रे कलर में ही उपलब्ध है। इस टैब को फिलहाल इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। बता दें कि, इससे पहले इस टैब को ग्लोबल मार्केट्स में पेश किया जा चुका है। 

बात करें कीमत की तो Nokia T21 को इडोनेशिया में 3299000 इंडोनेशियाई रुपिया (करीब 17,170 भारतीय रुपया) रखी गई है। आइए जानते हैं इस टैब के बारे में...

Nokia T21 टैब स्पेसिफिकेशन
Nokia T21 एल्यूमीनियम बॉडी के साथ आता है। इसमें 10.36 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जो कि 2000x1200 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। इसमें 400 निट्स ब्राइटनेस मिलती है। 

इस टैब में 4GB रैम के साथ UNISOC T612 प्रोसेसर और का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 64GB और 128GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, इंडोनेशियाई वर्जन में सिर्फ 64GB की इंटरनल मेमोरी मॉडल मिलेगा। Nokia T21 एंड्रॉइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है और कंपनी ने दो साल के एंड्रॉइड अपग्रेड और तीन साल तक मासिक सुरक्षा अपडेट देने की घोषणा की है।

Nokia T21 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 8,200mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आती है। डस्ट और वॉटर प्रूफ के लिए इसे IP52 रेटिंग मिली है।

 
 

Tags:    

Similar News