बरसों बाद नोकिया आया, भारत में हुए लॉन्‍च हुए 3 एंड्रॉयड

बरसों बाद नोकिया आया, भारत में हुए लॉन्‍च हुए 3 एंड्रॉयड

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-13 09:55 GMT
बरसों बाद नोकिया आया, भारत में हुए लॉन्‍च हुए 3 एंड्रॉयड

टीम डिजिटल, नई दिल्ली. नोकिया और एचएमडी ग्लोबल के तीन दमदार फोन आज भारत में लॉन्च हो हुआ. नोकिया काफी लंबे समय के बाद भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में वापसी कर रहा है. मई महीने में लोकप्रिय नोकिया 3310 को नए अवतार में पेश करने के बाद अब कंपनी Nokia 6, Nokia 5 और Nokia 3 एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. इन तीनों फोन की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में हुई.

तीनों स्मार्टफोन की खासियत

नोकिया 3 के कुछ प्रमुख फीचर्स:
1. 5 इंच एचडी डिस्प्ले
2. 2 जीबी रैम
3. 1.3 गीगीहर्ट्ज क्वॉड कोर मीडियाटेक एमटी 6737 प्रोसेसर
4. 16 जीबी इंटरनल मेमरी
5. आॅटोफोकस से लैस 8 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट कैमरा
6. डिस्प्ले फ्लैश
7. सिल्वर वाइट, मैटे ब्लैक, ब्लू और कॉपर वाइट कलर के आॅप्शंस
8. पॉलीकार्बोनेट बॉडी विद कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लैमिनेशन
9. 2650 एमएच बैटरी
10. 4जी एलटीई सपॉर्ट

कीमत : 9000 रु

नोकिया 5 के कुछ प्रमुख फीचर्स:
1. 5.2 इंच आईपीएस डिस्प्ले
2. क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर
3. 2 जीबी रैम
4. 16 जीबी इंटरनल मेमरी
5. सिंगल और डुअल सिम वैरिएंट आॅप्शन
6. मेटल बॉडी
7. 2.5 डी कॉर्निंग गोरिल्ल ग्लास प्रोटेक्शन
8. 13 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
9. सिल्वर, ब्लैक, कॉपर और ब्लू कलर के आॅप्शंस
10. 3,000 एमएच की बैटरी

कीमत : 12000 रु

नोकिया 6 के कुछ प्रमुख फीचर्स:
1. ऐंड्रॉयड 7.0 ना. 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले
3. गोरिल्ला ग्लास
4. 4 जीबी रैम
5. 64 जीबी इनबिल्ट मेमरी
6. डुअल सिम फोन
7. 3,000 एमएच बैटरी
8. 16 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
9. अल्यूमिनियम बॉडी और फिंगर प्रिंट सेंसर
10. डॉल्बी एटमस तकनीक

कीमत : 15-16000 रु

 

Similar News