6Gb रैम और 4 कैमरे है इस स्मार्टफोन, जानें कितने का है ये फोन?

6Gb रैम और 4 कैमरे है इस स्मार्टफोन, जानें कितने का है ये फोन?

Bhaskar Hindi
Update: 2017-10-13 07:41 GMT
6Gb रैम और 4 कैमरे है इस स्मार्टफोन, जानें कितने का है ये फोन?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी ZTE ने अपने Nubia ब्रांड के तहत चीन में अपना नया स्मार्टफोन Nubia17MiniS लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Nubia Z17S के साथ ही पेश किया है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें 6Gb की रैम दी गई है। इसके साथ ही इसके इसके आगे और पीछे दोनों जगह dual camera setup दिया गया है, यानी कि इसमें टोटल 4 कैमरे दिए गए हैं। 

Nubia Z17MiniS में क्या है खास? 

इस स्मार्टफोन में 5.2 इंच का full HD डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। इसमें Octa-Core Snapdragon-653 Processor दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6Gb की रैम और 64Gb का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।  

Nubia Z17MiniS के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसके आगे और पीछे dual rear camera setup दिया गया है। इसके रियर में 13 मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं, जबकि सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 

ये स्मार्टफोन dual sim को सपोर्ट करता है और इसके होम बटन में ही फ्रंट में फिंगर प्रिंट सेंसर भी है। इसको पॉवर देने के लिए इसमें एक 3200mAh की बैटरी है। इसके अलावा ये स्मार्टफोन एंड्रायड 7.1.1 पर रन करता है। 

क्या है इसकी कीमत? 

Nubia Z17MiniS की कीमत की बात करें तो इसे कंपनी ने 1,999 युआन (करीब 20,000 रुपए) में उतारा है। इस स्मार्टफोन की बिक्री चीन में 19 अक्टूबर से शुरू होगी। इस स्मार्टफोन को बेहद ही शानदार लुक के साथ पेश किया गया है। इसमें 3D ग्लास बॉडी टच मिलेगा, जो काफी एट्रे्क्टिव और स्टायलिश है।

Nubia Z17S भी हुआ लॉन्च

इसके साथ ही Nubia Z17S भी लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को 6Gb+64Gb और 8Gb+128Gb के साथ दो वेरिएंट में उतारा है। इसके 6Gb रैम वाले वेरिएंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 30,000 रुपए) है और 8Gb+128Gb वाले वेरिएंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 39,500 रुपए) रखी गई है। इस स्मार्टफोन की बिक्री चीन में 19 अक्टूबर से शुरू होगी और इसमें ब्लैक और ब्लू कलर का ऑप्शन मिलेगा। 

Similar News