Oppo F7 और Vivo V9 आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध, जानें खूबियां

Oppo F7 और Vivo V9 आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध, जानें खूबियां

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-02 06:15 GMT
Oppo F7 और Vivo V9 आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध, जानें खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Oppo F7 और Vivo V9 दो नए स्मार्टफोन हैं, जिन्हें पिछले माह भारतीय बाजार में पेश किया गया था। दोनों ही स्मार्टफोन iPhone X स्टाइल notch के साथ आते हैं। Oppo F7 स्मार्टफोन को फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। उपभोक्ता फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे इसे एक्सक्लूसिव खरीद सकेंगे। दूसरी ओर Vivo V9 को अमेजन इंडिया पर और कई रिटले प्लेटफॉर्म पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और आज इसे सेल के लिए पेश किया जाएगा।

Oppo F7 और Vivo V9 को पिछले माह कंपनी के सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन्स के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया गया था। Oppo F7 कंपनी के Oppo F5 और Vivo V9 कंपनी के Vivo V7 का अपग्रेडेड वर्जन है। दोनों ही स्मार्टफोन में हाइ-रोजोल्यूशन इमेज सेंसर फ्रंट फेसिंग कैमरा और ट्रेंड को फॉलो करते हुए टॉप Notch डिजाइन पर पेश किया गया था।

 

 

Oppo F7 और Vivo V9 की कीमत

Oppo F7 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,990 रुपए है और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,990 रुपए है। यह स्मार्टफोन Diamond Black, Moonlight Silver और Solar Red कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Vivo V9 की कीमत 22,990 रुपए है। Vivo V9 ब्लैक और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

 

Oppo F7 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Oppo F7 में 6.2-इंच सुपर फुलस्क्रीन डिसप्ले 2280×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 19:9 एस्पेक्ट रेशियो है। इसके साथ ही यह मीडियाटेक Helio P60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर आधारित है। इसके साथ ही इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 25-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सोनी IMX 576 सेंसर और AI ब्यूटी टेक्नोलॉजी 2.0 दी गई है। साथ ही कंपनी का दावा है कि टेक्नोलॉजी 296 फेशियो फीचर की पहचान कर बेस्ट सेल्फी देगी। वहीं, बैक में 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

 

सॉफ्टवेयर की बात करें तो Oppo F7 एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ ColorOS 5.0 यूआई पर कार्य करता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट मौजूद है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,400mAh की बैटरी दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर है

 

Vivo V9 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

इसमें 19:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.3-इंच वाली स्क्रीन और इयरपीस, निकटता सेंसर और फ्रंट कैमरा के लिए एक ‘Notch’ शामिल है। Vivo V9 क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 626 SoC और 4जीबी रैम व 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। अगर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है।

 

 

फोटोग्राफी के लिए रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 16-मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 5-मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा फोन में 24-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर Vivo V9 में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और एलटीई दिया गया है। ड्यूल सिम स्मार्टफोन Funtouch OS 4.0 बेस्ड एंड्राइड 8.1 Oreo पर कार्य करता है और सभी गूगल की सर्विस को सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,260mAh बैटरी दी गई।

Similar News