Oppo F9 Pro की खरीदी पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट, जानें नई कीमत 

Oppo F9 Pro की खरीदी पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट, जानें नई कीमत 

Manmohan Prajapati
Update: 2019-02-22 03:48 GMT
Oppo F9 Pro की खरीदी पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट, जानें नई कीमत 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन बाजार में लगातार कम कीमत और लेटेस्ट फीचर वाले हैंडसेट पेश किए जा रहे हैं। ऐसे में दुनियाभर की कंपनियां अपने पुराने हैंडसेट की कीमत में कटौती कर रही हैं। अब तक कई कंपनियों ने वर्ष 2018 में पेश किए गए स्मार्टफोन को डिस्काउंट के साथ पेश किया है। हाल ही में Oppo F9 Pro की कीमत में कंपनी ने 2,000 रुपए की कटौती की है। इस डिस्काउंट के बाद यह फोन अब 19,990 रुपए में उपलब्ध होगा। 

बता दें कि कंपनी ने इस फोन को अगस्त 2018 में 23,990 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। वहीं दिसंबर में इस फोन की कीमत में पहली बार 2,000 रुपए की कटौती की गई थी, जिसके बाद इसका दाम 21,990 रुपए हो गया था। यह दूसरी बार है जब कंपनी ने Oppo F9 Pro की कीमत घटाई है। 

स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले 

Oppo F9 में 6.3 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आती है। डिस्प्ले 1080x2280 पिक्सल का  रेजॉलूशन देती है। इसका स्क्रीन आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।

कैमरा
बात करें कैमरे की तो इस फोन में फोटोग्राफी के लिए LED फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर f/1.8 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर f/2.0 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में अपर्चर f/2.0 के साथ सोनी IMX576 सेंसर वाला 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह AI सपॉर्ट के साथ आता है। 

रैम/ रोम
इस फोन में 6GB रैम व 64 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज क्षमता को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर/ बैटरी
फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं पावर के लिए इस फोन में 3500 mAh की बैटरी दी गई है, जोकि VOOC फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। फोन के रियर पर रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।  

 

Similar News