Oppo K3 19 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च, रजिस्ट्रेशन शुरू

Oppo K3 19 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च, रजिस्ट्रेशन शुरू

Manmohan Prajapati
Update: 2019-07-12 10:51 GMT
Oppo K3 19 जुलाई को भारत में होगा लॉन्च, रजिस्ट्रेशन शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo का K3 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च होने के बाद से ही चर्चा में है। बीते सप्ताह Amazon India की वेबसाइट पर ‘Notify Me" टीजर पेज लाइव किया गया था। वहीं अब Oppo ने भी Oppo K3 की भारत में लॉन्चिंग की पुष्टि भी कर दी है। Oppo K3 को 19 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा और इसकी बिक्री Amazon India से होगी। Amazon पर रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है। 

बता दें कि Oppo K3 को कंपनी ने इसी साल मई में चीन में लॉन्च किया है। Oppo K3 की खासियत इसमें दिया गया पॉप अप सेल्फी कैमरा है। वहीं इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। 

कीमत  
चीनी मार्केट में Oppo K3 के 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,100 रुपए)  है। वहीं 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (लगभग 19,100 रुपए) है। जबकि 8GB रैम/ 256GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (लगभग 23,200 रुपए) है। उम्मीद है कि भारत में इस फोन की कीमत चाइना बाजार के जितनी ही होगी।

स्पेसिफिकेशन
यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर काम करता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर दिया गया है।

पावर के लिए इस फोन में 3,765 mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस फोन में 6.5 इंच का FHD AMOLED डिस्प्ले है, जो कि 1080x2340 का रेज्यूलेशन देती है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 है। वहीं सिक्योरिटी के लिए फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

इस फोन में फोटोग्राफी के लिए पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो काॅलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। 
 

Tags:    

Similar News