Oppo ने किया कंफर्म, 28 मई को लॉन्च होंगे Reno Series स्मार्टफोन

Oppo ने किया कंफर्म, 28 मई को लॉन्च होंगे Reno Series स्मार्टफोन

Manmohan Prajapati
Update: 2019-05-13 03:54 GMT
Oppo ने किया कंफर्म, 28 मई को लॉन्च होंगे Reno Series स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से चर्चा में बना रहने वाला 10X जूम वाला Oppo का लेटेस्ट स्मार्टफोन 28 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। अब तक अफवाहों के चलते इस फोन की लॉन्चिंग की बात सामने आई थी। वहीं हाल ही में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने प्रेस इन्वाइट के जरिए कन्फर्म कर दिया है कि वह भारत में Oppo Reno Series 28 मई को लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें Oppo Reno सी​रीज लॉन्च की जानकारी दी गई है। 

आपको बता दें कि कंपनी ने Oppo Reno के साथ Oppo Reno 10X जूम एडिशन और Oppo Reno 5G को पिछले माह 10 तारीख को चीन में लॉन्च किया था। इसके 14 दिन बाद कंपनी ने स्मार्टफोन्स को 24 अप्रैल को यूरोप में पेश किया था। ये दोनों फोन प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किए जाएंगे। फोन में नए डिजाइन के पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो चर्चा में है।

कीमत 
बात करें कीमत की तो चीन में Oppo Reno के 6GB व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,999 युआन (करीब 30,900 रुपए), 6GB व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,299 युआन (करीब 34,000 रुपए) और 8GB व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,599 युआन (करीब 37,100 रुपए) है।

वहीं Oppo Reno 10X जूम की के 6GB रैम व 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 41,200 रुपए), 6GB रैम व 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,499 युआन (करीब 46,400 रुपए) और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज की कीमत 4,799 युआन (करीब 49,500 रुपए) है। भारत में इन दोनों फोन की कीमत क्या होगी, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

स्पेसिफिकेशन
Oppo Reno 10x Zoom एडीशन में 6.55 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई हे, जो कि FHD+ रिज्यूलेशन के साथ आती है। स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 93.1 पर्सेंट है। इसकी डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा दी गई है। वहीं  स्टैंडर्ड वेरियंट में 6.4 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है, इसकी डिस्प्ले को भी गोरिल्ला ग्लास 6 की सुरक्षा दी गई है।

इस स्मार्टफोन के 10X Zoom वेरियंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्स्ल का प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्स्ल का सेकेंडरी सेंसर और 8 मेगापिक्स्ल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्स्ल कैमरा दिया गया है। 

Oppo Reno के स्टैंडर्ड वेरियंट में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें प्रामरी 48 मेगापिक्स्ल और सेकंडरी 5 मेगापिक्स्ल का सेंसर शामिल है। फोन में सुपर क्लियर नाइट मोड भी दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्स्ल कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आता है, इसमें 6GB रैम व 128GB स्टोरेज, 6GB रैम व 256GB स्टोरेज और 8GB रैम व 256GB स्टोरेज दी गई है।

यह स्मार्टफोन ColorOS 6 पर रन करता है। इसके 10X जूम एडीशन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं स्टैंडर्ड वर्जन क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 710 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन में 4,065mAh बैटरी दी गई है। वहीं इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 3,765mAh बैटरी दी गई है। वहीं सुरक्षा के लिए फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। दोनों स्मार्टफोन VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करते हैं।

Tags:    

Similar News