ओप्पो पैड एयर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

टैबलेट ओप्पो पैड एयर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2022-07-19 12:38 GMT
ओप्पो पैड एयर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपना पहला एंड्रॉइड  टैबलेट भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे Oppo Pad Air नाम दिया है। जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट दिया गया है। यह टैबलेट ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और इसकी बिक्री कंपनी को ऑफिशियल वेबसाइट, ऑफलाइन रिटेल पार्टनर और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 23 जुलाई से शुरू होगी। 

बात करें कीमत की तो, कंपनी ने इस टैबलेट को दो स्टोरेज वैरिएंट्स में पेश किया है। इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपए रखी गई है। जबकि 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए है।

Oppo Pad Air स्पेसिफिकेशन्स 
Oppo Pad Air में 10.36-इंच की IPS LCD स्क्रीन दी गई है, जो कि 2000x1200 पिक्सल का रेज्योलूशन देती है। इसमें 2048 लेवल्स तक का ऑटोमैटिक ब्राइटनेस दिया गया है। इस टैबलेट में स्टाइलश का सपोर्ट मिलता है। यह ओप्पो लाइफ स्मार्ट स्टाइलस पेन के अलावा थर्ड पार्टी स्टाइलश पेन्स को भी सपोर्ट करता है।

इस टैबलेट में क्वाड-स्पीकर सेटअप मिलता है साथ ही इसमें डॉल्बी एटमॉस का सपोर्ट भी दिया गया है। टैबलेट ColorOS for Pad 12.1 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। इसमें इसमें 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिलती है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। 

इस टैबलेट में 4GB LPDDR4 रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी रैम को 3GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। पावर के लिए इस टैब में 7100mAh की बैटरी दी गई है। 

Tags:    

Similar News