Honor V20 की लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक, इसमें है 48 मेगापिक्सल कैमरा

Honor V20 की लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक, इसमें है 48 मेगापिक्सल कैमरा

Manmohan Prajapati
Update: 2018-12-21 04:54 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली चीनी कंपनी Huawei के सब-ब्रैंड Honor का नया स्मार्टफोन 26 दिसंबर को चीन में लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन Honor V20 है, जिसमें फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन के बारे में कंपनी द्वारा पहले ही कई खास जानकारी दी चुकी है। हाल ही में इस फोन की कीमत भी लीक हो गई है। 

Honor V20 की कीमत चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर लीक हुई है। जिसके अनुसार इसके 6 GB रैम/64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,799 चीनी युआन (लगभग 28,400 रुपए) है। वहीं, इसके 6 GB रैम/128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (लगभग 33,500 रुपए) है। इस स्मार्टफोन के प्री-ऑर्डर पहले ही शुरू हो चुके हैं। 

कैमरा
लीक में Honor V20 Maserati एडिशन की तस्वीर दिखाई दे रही है। इसमें फोन का बैक पैनल नजर आ रहा है। जहां त्रिपल कैमरा सेटप दिया गया है और इसके नीचे LED फ्लैश लाइट दी गई है। वहीं निचले हिस्से पर हॉनर लिखा हुआ है, यहां दो स्पीकर ग्रिल भी नजर आ रहे हैं। 

स्मार्टफोन की डिस्प्ले में कोई नॉच नहीं होगी। ​इस फोन का स्क्रीन टु बॉडी रेशियो करीब 100 पर्सेंट के बराबर है। बात करें कैमरे की तो इसमें 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 कैमरा सेंसर दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन पर लेफ्ट साइड के कॉर्नर पर 4.5mm डायमीटर एक होल दिया गया है। 

प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में लेटेस्ट 7 एनएम ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर दिया गया है। गेमिंग के दीवानों के लिए भी यह फोन खास हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस हैंडसेट में जीपीयू टर्बो गेमिंग टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। 

फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 1/2.0 इंच सीमॉस सेंसर, 4 टाइम्स सेंसर HDR, 4-इन-1 लाइट फ्यूजन और AI जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


 

Similar News