भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानिए कीमत और फीचर्स

भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानिए कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2021-05-17 10:53 GMT
भारत के सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज, जानिए कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme (रियलमी) ने हाल ही में Realme 8 5G (रियलमी 8 5जी) स्मार्टफोन लॉन्च किया था। फोन को पहली बार आज यानी 18 मई 2021 की दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इस स्मार्टफोन को Realme.com और ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। यह फोन दो कलर ऑप्शन सुपरसोनिक ब्लू और सुपरसोनिक ब्लैक में उपलब्ध है। 

आपको बता दें कि, Realme 8 5G स्मार्टफोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। इस कीमत के साथ आने वाला यह भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इसके अलावा यह फोन 4GB रैम+ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम+ 128GB ऑप्शन में आएगा। आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Infinix Hot 10S भारत में लॉन्च से पहले Flipkart पर हुआ लिस्ट

Realme 8 5G की स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Realme 8 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.5 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 2400x1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5 फीसदी है। वहीं पीक ब्राइटनेस 600nits है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का Samsung GM1 प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Asus ZenFone 8 और ZenFone 8 Flip स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानें कीमत

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह एंड्राइड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Dimensity 700 5G प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि Realme 8 5G भारत का पहला 5G फोन है, जो Dimensity 700 चिपसेट के साथ आएगा। इसमें पावरफुल ARM Mali-G57 का सपोर्ट मिलेगा। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलेगा। जिसकी मदद से 4GB रैम को 5GB और 8GB रैम को 11GB रैम में कन्वर्ट किया जा सकेगा। 

बैटरी/ सुरक्षा
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है। इसमें सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।  

Tags:    

Similar News