Realme Dizo ने लॉन्च किए दो फीचर फोन Star 500 और Star 300 , जानें कीमत और फीचर्स

Realme Dizo ने लॉन्च किए दो फीचर फोन Star 500 और Star 300 , जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2021-07-06 10:08 GMT
Realme Dizo ने लॉन्च किए दो फीचर फोन Star 500 और Star 300 , जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme (रियलमी) के सब-ब्रांड Dizo (डिजो) ने भारत में अपना पहला फीचर फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने एक साथ दो फीचर फोन Dizo Star 500 (डिजो स्टार 500) और Dizo Star 300 (डिजो स्टार 300) को बाजार में उतारा है। दोनों फोन में 2G के साथ डुअल सिम का सपोर्ट दिया गया है। दोनों ही फोन में T9 कीपैड, टॉर्च के अलावा भारतीय भाषाओं का सपोर्ट मिलता है।

बात करें कीमत की तो Dizo Star 500 की कीमत 1,799 रुपए रखी गई है। वहीं Dizo Star 300 की कीमत 1,299 रुपए है। दोनों फोन की बिक्री जल्द ही फ्लिपकार्ट से होगी, हालांकि कंपनी ने बिक्री की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

Samsung Galaxy F22 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Realme Dizo Star 500 और Dizo Star 300: स्पेसिफिकेशन
Dizo Star 500 में 2.8 इंच की कलर डिस्प्ले दी गई है। वहीं Dizo Star 300 में 1.77 इंच की कलर डिस्प्ले मिलती है। फोटोग्राफी के लिए दोनों फोन में VGA (0.3 मेगापिक्सल) का कैमरा दिया गया है, जो कि LED फ्लैशलाइट के साथ आता है। 

फोन में 32MB रैम के साथ 32GB की स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं पावर बैकअप के लिए Dizo Star 500 में 1900mAh और Dizo Star 300 में 2550mAh की बैटरी दी गई है।

Nokia G20 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Dizo Star 500 में हिंदी, गुजराती, तमिल, कन्नड़, तेलुगू समेत कई भारतीय भाषाओं का सपोर्ट है। वहीं Dizo Star 300 में पंजाबी और बंगाली भाषाओं का सपोर्ट भी मिलता है। दोनों फोन में FM रेडियो के अलावा ब्लूटूथ, वॉयस रिकॉर्डर, फाइल मैनेजर, अमार्म और म्यूजिक प्लेयर मिमता है।

Tags:    

Similar News