टेक: Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

टेक: Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2020-02-25 08:44 GMT
टेक: Realme X50 Pro 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लंबे समय से चर्चा में रहने वाला चीनी कंपनी Realme (रियलमी) का X50 Pro 5G (एक्स50 प्रो 5जी) स्मार्टफोन लॉन्च ​कर दिया गया है। बता दें कि Oppo (ओप्पो) के स्वामित्व वाली Realme का ये पहला 5G हैंडसेट है। इस डिवाइस में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर का उपयोग किया है। स्मार्टफोन मास ग्रीन और रस्ट रेड रंग में मिलेगा। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com पर उपलब्ध कराया जाएगा। 

बात करें कीमत की तो Realme X50 Pro 5G को 37,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस कीमत में 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध होगा। वहीं इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएअ। की कीमत 39,999 रुपए रखी गई है। जबकि इसके 12GB रैम और 25GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपए है। 

Vivo Apex 2020 स्मार्टफोन 28 फरवरी को होगा लॉन्च

Realme X50 Pro 5G स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Realme X50 Pro 5G में 90 हर्ट्ज रिफ्रेस रेट वाली 6.44 इंच की फुल-HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1080x2400 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। 

कैमरा
बात करें कैमरे की तो फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल शूटर, तीसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर शामिल है। 

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का Sony IMX 616 सेंसर दिया गया है। इसके साथ यहां 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा भी मिलता है। यह अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस के साथ आता है।

Tecno ने भारत में लॉन्च किए Camon 15 और Camon 15 Pro

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर रन करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है।

बैटरी
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 4,200 mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 65 वॉट सुपर डार्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News