Realme का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 31 मई को भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Realme का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 31 मई को भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2021-05-27 08:21 GMT
Realme का यह अपकमिंग स्मार्टफोन 31 मई को भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme (रियलमी) का अपकमिंग फोन X7 Max 5G (एक्स7 मैक्स 5जी) लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है। बीते दिनों कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर टीजर जारी किया था। हालांकि इसे 4 मई को लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया था। वहीं अब कंपनी ने इसकी कंफर्म डेट का एलान कर दिया है। जिसके अनुसार Realme X7 Max स्मार्टफोन को 31 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। 

इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है। यानी कि इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से की जाएगी। बता दें कि इसे Realme X7 Max को रियलमी GT Neo का रिब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है।

Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें है 5000mAh बैटरी

संभावित कीमत
बात करें कीमत की तो, लीक्स रिपोर्ट के अनुसार Realme X7 Max को प्रीमियम (करीब 25,000 से 30,000 रुपए के बीच) रेंज में रखा जा सकता है। इस कीमत में 12GB रैम मिल सकती है। हालांकि इसको लेकर कंपनी ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी है। 

Realme X7 Max की संभावित स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि, इस फोन के लगभग सभी स्पेसिफिकेशन Realme GT Neo के समान होंगे। Realme X7 Max 5G में 6.45 इंच की HD डिस्प्ले मिल सकती है। इसमें 4,500mAh की बैटरी मिल सकती है, जो कि 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 64 मेगापिक्सल सेंसर का उपयोग किया जा सकता है। साथ ही 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का लेंस इसमें शामिल होगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया जा सकता है। 

WWDC 2021: Apple का इवेंट 7 जून से होगा शुरू 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल होगा। हालांकि, इसके फ्रंट कैमरा और अन्य फीचर्स की जानकारी नहीं मिली है। 

Tags:    

Similar News