Xiaomi Redmi 7A की बिक्री, 2200 रुपए तक का कैशबैक!

Xiaomi Redmi 7A की बिक्री, 2200 रुपए तक का कैशबैक!

Manmohan Prajapati
Update: 2019-07-23 03:40 GMT
Xiaomi Redmi 7A की बिक्री, 2200 रुपए तक का कैशबैक!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Xiaomi ने हाल ही में अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन Redmi 7A लॉन्च किया था। मंगलवार 23 जुलाई को एक बार फिर से इस स्मार्टफोन को सेल में खरीदने का मौका ग्राहकों को मिला। खास बात ये कि कंपनी सेल में इसे लॉन्च ऑफर के साथ उपलब्ध कराया। सेल दोपहर 12 बजे से शुरु हुई।

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और mi.com से इस फोन को खरीदा जा सकता है। बता दें कि यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Redmi 6A का ही अपग्रेडेड वर्जन है। फिलहाल कंपनी इस फोन को सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध करा रही है।

कीमत 
Xiaomi के लेटेस्ट लो बजट स्मार्टफोन Redmi 7A के 2GB रैम व 16GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,999 रुपए रखी गई है। वहीं इसके 2GB रैम व 32GB इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,199 रुपए है। यह फोन मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

लॉन्च ऑफर 
इस सेल में फोन की खरीद पर ग्राहकों को इस पूरे महीने फ्लैट 200 रुपए की छूट दी जा रही है। वहीं आज की सेल में ग्राहकों को Jio की ओर से 2,200 रुपए के कैशबैक मिलेगा, ये कैशबैक 50 रुपए के 44 डिस्काउंट वाउचर के रूप में मिलेगा जिसे कंपनी My Jio ऐप में क्रेडिट करेगी। इसी के साथ 125GB अडिशनल डेटा भी ग्राहकों को मिलेगा। Jio वाउचर्स का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अपने Jio नंबर को 198 रुपए या 299 रुपए वाले प्लान से रिचार्ज करना होगा।

स्पेसिफिकेशन
Xiaomi Redmi 7A में 5.45-इंच की IPS LCD HD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 720x1440 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। पावर के लिए इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi 7A आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 Pie पर आधारित मीयूआई 10 पर रन करेगा। इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी ने फिलहाल रैम और स्टोरेज क्षमता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। हालां​कि यह बताया गया है कि स्मार्टफोन की मेमोरी को कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर पैनल पर 13 मेगापिक्सल का AI कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें कई AI ब्यूटी कैमरा, AI बैकग्राउंड ब्लर जैसे फीचर्स के साथ AI फेस अनलॉक का सपोर्ट दिया गया है।

Tags:    

Similar News