Samsung Galaxy A80 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर

Samsung Galaxy A80 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर

Manmohan Prajapati
Update: 2019-07-19 03:26 GMT
Samsung Galaxy A80 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और लॉन्च ऑफर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने अपने बहुप्रीक्षित स्मार्टफोन Galaxy A80 को भारत में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि 48 मेगापिक्सल के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला रोटेटिंग ट्रिपल रियर कैमरे वाला फोन है। कंपनी ने अपनी A सीरीज लाइनअप को बढ़ाते हुए इस फोन को लॉन्च किया है, जो इस सीरीज में साल का सातवां फोन है। 

कीमत/ लॉन्च ऑफर
बात करें कीमत की तो Samsung Galaxy A80 की कीमत 47,990 रुपए रखी गई है। इसकी प्री-बुकिंग 22 से 31 जुलाई के बीच की जा सकेगी। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को वन-टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट सर्विस भी मिलेगी। लॉन्च ऑफर के तहत  Samsung Galaxy A80 को सिटीबैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 5 पर्सेंट का कैशबैक दिया जाएगा।

उपलब्धता
कंपनी का दावा है कि नया फोन फ्लैगशिप लेवल की परफॉर्मेंस देगा। इस फोन को गोस्ट वाइट, फैंटम ब्लैक और ऐंजल गोल्ड कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं इसकी बिक्री सैमसंग ओपरा हाउस, ई-शॉप, सभी रिटेल स्टोर्स और प्रमुख ऑनलाइन चैनल पर 1 अगस्त से शुरू होगी। 

स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले

Samsung Galaxy A80 में बिना किसी नॉच के 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है, जो कि 2400X1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। फोन के डिस्प्ले पर एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। हालांकि इस फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट नहीं है। 

कैमरा
इस फोन में रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। Samsung A80 कंपनी का पहला फोन है जिसमें 48 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसमें f/2.0 के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का 123 डिग्री अल्ट्रावाइड सेंसर और एक ToF डेप्थ सेंसर दिया गया है। 

रैम/ रोम
फोन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज क्षमता को बढ़ाने के लिए इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट नहीं दिया गया है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
Galaxy A80 ऐंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड वन यूआई पर काम करता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 730G ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी घोषणा क्वॉलकम ने हाल ही में की थी। देखा जाए तो 730G चिप के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला फोन है। 

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G VoLTE, Wi-Fi (2.4GHz 5GHz), ब्लूटूथ 5.0, GPS, NFC और टाइप सी यूएसबी पोर्ट दिया गया है। NFC सपॉर्ट के साथ यह फोन Samsung Pay सपॉर्ट करता है।  

बैटरी
पावर के लिए इस फोन में 3700 mAh बैटरी दी गई है।

Tags:    

Similar News