Samsung Galaxy M21 2021 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy M21 2021 भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2021-07-22 07:29 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने भारत में Galaxy M (गैलेक्सी एम) सीरीज का नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह फोन M21 2021 एडिशन है, जो कि पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M21 (गैलेक्सी एम 21) का अपग्रेडेड वर्जन है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 6000mAh बैटरी मिलती है। फोन की बिक्री 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे अमेजन इंडिया से होगी। यह स्मार्टफोन आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक में उपलब्ध होगा। 

बात करें Samsung Galaxy M21 2021 एडिशन के कीमत की, तो इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसके हिसाब से इसकी कीमत तय की गई है। इसके 4GB रैम+ 64GB स्टोरेज की कीमत 12,499 रुपए है, वहीं 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज की कीमत 14,499 रुपए है।

Instagram भारत में टेस्ट कर रहा है “Collab” फीचर, जानें क्या है खास

Samsung Galaxy M21 2021: स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले 

Samsung Galaxy M21 2021 Edition में 6.4 इंच की फुल HD+ sAMOLED Infinity-U डिस्प्ले दी गई है। यह डिस्प्ले 1080x2340 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देती है। 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का सैमसंग का ISOCELL GM2 प्राइमरी लेंस, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस और तीसरा 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित One UI Core पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर Exynos 9611 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए Mali-G72 MP3 GPU मिलता है।

Zebronics का Juke Bar 3850 Pro Dolby Atmos साउंड बार हुआ लॉन्च

बैटरी
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Video source: Gadgets 4 You

Tags:    

Similar News