Samsung Galaxy M51 की कीमत में हुई 5000 रुपए तक की कटौती, जानें स्मार्टफोन की नई कीमत

Samsung Galaxy M51 की कीमत में हुई 5000 रुपए तक की कटौती, जानें स्मार्टफोन की नई कीमत

Manmohan Prajapati
Update: 2021-05-10 09:26 GMT
Samsung Galaxy M51 की कीमत में हुई 5000 रुपए तक की कटौती, जानें स्मार्टफोन की नई कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने सितंबर 2020 में भारत का पहला 7000mAh बैटरी वाला फोन लॉन्च किया था। यहां हम बात कर रहे हैं Galaxy M51 (गैलेक्सी एम51) की, जिसकी कीमत में 2000 रुपए की कटौती भी की जा चुकी है। हालांकि कंपनी ने एक बार फिर से इस फोन के दाम 3000 रुपए तक घटा दिए हैं। इस तरह लॉन्चिंग से अब तक स्मार्टफोन की कुल कीमत में 5000 रुपए की कटौती हुई है। 

इस कटौती के बाद Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन के 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 19,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। वहीं फोन का 8GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट 21,999 रुपए में उपलब्ध होगा। आइए जानते हैं इस फोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Redmi Note 10S के लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन हुई लीक, अमेजन पर होगी सेल

Samsung Galaxy M51 की स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी M51 में 6.7 इंच की फुल HD+ सुपर AMOLED+ इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले दी गई है। यह पंचहोल डिजाइन के साथ आती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 7,000mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में चार कैमरे का सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लैंस, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Samsung Galaxy A52 का 5G वेरिएंट भारत में जल्द होगा लॉन्च

इसमें दी गई स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 618 जीपीयू मिलेगा। 

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 7000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 25वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है और 25 वॉट का चार्जर आपको फोन के बॉक्स में ही मिलेगा।  

Tags:    

Similar News