Samsung Galaxy M52 5G की कीमत में हुई 5000 रुपए की कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स

5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy M52 5G की कीमत में हुई 5000 रुपए की कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स

Manmohan Prajapati
Update: 2021-10-28 12:14 GMT
Samsung Galaxy M52 5G की कीमत में हुई 5000 रुपए की कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग का 64 मेगापिक्सल कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन सस्ता हो गया है। यहां हम बात कर रहे हैं Galaxy M52 5G की, जिसकी कीमत में कटौती की गई है। बता दें कि इस स्मार्टफोन में Snapdragon 778G प्रोसेसर और गेम बूस्टर जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं। इस फोन की कीमत में 5000 रुपए तक की कटौती की गई है। 

Samsung Galaxy M52 5G का 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट 24,999 रुपए और 8GB रैम+ 128GB वेरिएंट 26,999 रुपए में उपलब्ध होगा। ये कीमत सीमित समय के लिए होगी। बता दें कि, इस स्मार्टफोन को पिछले महीने 29,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy M52 5G स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.7 इंच की एफएचडी प्लस डिस्प्ले मिलती है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 64 मेगापिक्सल के मुख्य सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32M मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस स्मार्टफोन में Qualcomm का Snapdragon 778G प्रोसेसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि  25w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।  
 

Tags:    

Similar News